scriptकक्षा तीन की छात्रा को आया Heart Attack, क्लास में जाते समय अचानक हुए हादसे में हुई बच्ची की मौत | Class 3 student heart attack died After Karnataka Gujarat school died of cardiac arrest | Patrika News
राष्ट्रीय

कक्षा तीन की छात्रा को आया Heart Attack, क्लास में जाते समय अचानक हुए हादसे में हुई बच्ची की मौत

Heart Attack School Girl: स्कूल की प्रिंसिपल शर्मिष्ठा सिन्हा ने बताया, “जब गार्गी सुबह स्कूल पहुंची तो वह सामान्य थी। जब वह पहली मंजिल पर अपनी कक्षा की ओर जा रही थी, तो वह गलियारे में एक कुर्सी पर बैठ गई, और अचानक बेहोश हो गई।

नई दिल्लीJan 10, 2025 / 08:51 pm

Akash Sharma

Gujarat News: Class 3 girl dies of ‘cardiac arrest’ in Gujarat school

Gujarat News: Class 3 girl dies of ‘cardiac arrest’ in Gujarat school

Heart Attack School Girl: गुजरात के अहमदाबाद में स्थित ज़ेबर स्कूल फॉर चिल्ड्रन में कक्षा तीन की एक छात्रा गार्गी रानपारा अचानक से बेहोश हो गई। छात्रा को हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने बताया कि बच्ची को हार्ट अटैक हुआ है। इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मौत के पीछे की असली वजह जानने के लिए जांच शुरू कर दी है। मीडिया से बातचीत के दौरान स्कूल की प्रिंसिपल शर्मिष्ठा सिन्हा ने बताया, “सुबह अपनी कक्षा की ओर जाते समय लॉबी में कुर्सी पर बैठते ही बच्ची बेहोश हो गई। हमारे शिक्षकों ने उसे CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) दिया और तुरंत एम्बुलेंस बुलाई।” बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में इसी तरह की एक घटना में, बेंगलुरु से 160 किलोमीटर दूर स्कूल में एक 8 वर्षीय छात्रा भी हार्ट अटैक से बेहोश हो गई और उसकी मृत्यु हो गई थी।

CCTV वीडियो में कैद हुई घटना

स्कूल प्रबंधन की ओर से शेयर किए गए CCTV वीडियो में गार्गी रानपारा को लॉबी में टहलते हुए और अपनी कक्षा की ओर जाते हुए देखा जा सकता है। लेकिन रास्ते में उसे बेचैनी होती है कुछ देर खड़े रहने के बाद बच्ची लॉबी में एक कुर्सी पर बैठ जाती है। बाद में उसे शिक्षकों और अन्य छात्रों की मौजूदगी में बेहोश होकर कुर्सी से फिसलते हुए देखा जा सकता है।

क्या कहती हैं स्कूल की प्रिंसिपल

स्कूल की प्रिंसिपल शर्मिष्ठा सिन्हा ने बताया, “जब गार्गी सुबह स्कूल पहुंची तो वह सामान्य थी। जब वह पहली मंजिल पर अपनी कक्षा की ओर जा रही थी, तो वह गलियारे में एक कुर्सी पर बैठ गई और अचानक बेहोश हो गई। चूंकि उसे सांस लेने में कठिनाई हो रही थी, इसलिए हमारे शिक्षकों ने उसे CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) दिया और एम्बुलेंस बुलाई।” एम्बुलेंस का इंतजार न करते हुए बच्ची को उनके अपने वाहन से पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। प्रिंसिपल ने बताया, “वहां डॉक्टरों ने हमें बताया कि गार्गी को दिल का दौरा पड़ा है। उन्होंने उसे बचाने की कोशिश की और उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर भी रखा, लेकिन वह बच नहीं सकी।”

क्या कहती है पुलिस

सेक्टर-1 के संयुक्त पुलिस आयुक्त नीरज बडगुजर ने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा, “हमें अस्पताल से फोन आया कि एक स्कूली छात्रा की अस्पताल में भर्ती होने के बाद मौत हो गई है। हमने अपनी तरफ से जांच शुरू कर दी है और उसकी मौत का सही कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें: टेबल स्पेस के संस्थापक अमित बनर्जी की हार्ट अटैक से मौत, 45 साल की उम्र में दुनिया से हुए अलविदा

बेंगलुरु के निकट स्कूल में आठ वर्षीय बच्ची की Cardiac Arrest से मौत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कक्षा 3 की छात्रा तेजस्विनी अपने सहपाठियों के साथ स्कूल के गलियारे में थी, तभी उसे अचानक चक्कर आया और उसका संतुलन बिगड़ गया। स्कूल स्टाफ तुरंत बच्ची को JSS हॉस्पिटल लेकर गए। हालांकि डॉक्टर बच्ची को बचाने में असफल रहे और बच्ची की मौत हो गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बच्ची की मौत का कारण Cardiac Arrest बताया। बता दें कि छात्र की अचानक मौत के बाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हनुमंतशेट्टी मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्कूल स्टाफ और छात्रों से बात कर मामले की विस्तृत जानकारी ली। वहीं स्कूल के प्रिंसिपल फादर प्रभाकर ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है और स्कूल प्रबंधन सदमे में है।

Hindi News / National News / कक्षा तीन की छात्रा को आया Heart Attack, क्लास में जाते समय अचानक हुए हादसे में हुई बच्ची की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो