scriptDelhi Election: केजरीवाल का BJP पर बड़ा आरोप, भाजपा दे रही है मतदाताओं को रिश्वत | Kejriwal's big allegation on BJP before delhi assembly election BJP is bribing voters | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi Election: केजरीवाल का BJP पर बड़ा आरोप, भाजपा दे रही है मतदाताओं को रिश्वत

Delhi Assembly Election: अरविंद केजरीवाल ने BJP पर आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग पर सवाल खड़ा करते हुए कहा, “क्या चुनाव आयोग कुछ करने की हिम्मत करेगा? या चुनाव आयोग भी भाजपा के सामने लाचार है?”

नई दिल्लीJan 10, 2025 / 04:31 pm

Devika Chatraj

Delhi Assembly Election

Delhi Assembly Election

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election) की घोषणा के बाद से ही दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच चुनाव घमासान मचा हुआ है। बीजेपी और आप दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इसी बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आगामी दिल्ली चुनावों से पहले पैसे और अन्य सामान बांटकर मतदाताओं को लुभाने के भाजपा के कथित प्रयासों पर चिंता जताई है। एक्स पर पोस्ट करते हुए केजरीवाल ने भाजपा पर खुलेआम मतदाता रिश्वतखोरी में लिप्त होने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने लिखा, “कल ही हमने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि पैसे खुलेआम बांटे जा रहे हैं, नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं, चश्मे बांटे जा रहे हैं। आज उन्होंने खुलेआम चादरें बांटना शुरू कर दिया है।

चुनाव आयोग पर सवाल

केजरीवाल ने चुनाव आयोग की कार्रवाई करने की क्षमता पर भी सवाल उठाया और कहा, “क्या चुनाव आयोग कुछ करने की हिम्मत करेगा? या चुनाव आयोग भी भाजपा के सामने लाचार है?” इस बीच, भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को अशोक रोड से आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास तक पूर्वांचल सम्मान मार्च निकाला। इस मार्च में उन्होंने पूर्वांचल के लोगों के खिलाफ कथित टिप्पणी की थी। दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया, जब उन्होंने फिरोज शाह रोड स्थित केजरीवाल के आवास के पास लगाए गए बैरिकेड्स को पार करने की कोशिश की। पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया।

AAP पर यूपी, बिहार और झारखंड के अपमान का आरोप

भाजपा ने केजरीवाल पर यूपी, बिहार और झारखंड के लोगों का अपमान करने का आरोप लगाया। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने शुक्रवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “अरविंद केजरीवाल और आप का यूपी, बिहार और झारखंड के लोगों का अपमान करने का इतिहास रहा है…आप (अरविंद केजरीवाल) ने यूपी, बिहार और झारखंड के लोगों को फर्जी कहने की हिम्मत कैसे की। अरविंद केजरीवाल और आप के वादे फर्जी हैं। पूर्वांचल के लोग 5 फरवरी को इसका बदला लेंगे।” भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने हाल ही में यूपी और बिहार के लोगों को ‘फर्जी’ कहा था और उन पर दिल्ली में “फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनवाने” का आरोप लगाया था।

सौरभ भारद्वाज का पलटवार

इस बयान पर पलटवार करते हुए आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा, “मैं दिल्ली के पूर्वांचली नेताओं से पूछना चाहता हूं कि जब जेपी नड्डा ने पूर्वांचलियों को घुसपैठिया कहा था, तब मनोज तिवारी कहां थे। पूर्वांचल मोर्चा कहां था?” उन्होंने कहा, ” जब मेरे निर्वाचन क्षेत्र में छठ घाट को नष्ट किया गया था, तब मनोज तिवारी कहां थे? हमने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें बताया गया कि दिल्ली में पूर्वांचल के लोगों के वोट काटे जा रहे हैं, क्योंकि वे आप को वोट देते हैं।” यह विवाद तब पैदा हुआ, जब अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आप के एक प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली विधानसभा में कथित मतदाता अनियमितताओं के बारे में चिंता जताने के लिए चुनाव आयोग से मुलाकात की।

Hindi News / National News / Delhi Election: केजरीवाल का BJP पर बड़ा आरोप, भाजपा दे रही है मतदाताओं को रिश्वत

ट्रेंडिंग वीडियो