होली से पहले आएगी राशि
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि महिलाओं के खाते में होली से पहले मंईयां सम्मान योजना की राशि भेज दी जाएगी। सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि झारखंड में महिला दिवस पर राज्य की महिलाओं के बैंक खातों में 75,00 रुपये की पूरी सहायता पहुंच रही है।
सीएम ने एक्स पर किया पोस्ट
सीएम हेमंत सोरेन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए आगे लिखा कि अब होली के पावन पर्व पर सभी मइयां (महिलाएं) अपने परिवार के साथ रंगों का आनंद लेंगी और इस सहायता का उपयोग अपने परिवार की खुशियां बढ़ाने में करेंगी। मैं राज्य की सभी महिलाओं को नमन करता हूँ और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। तीन महीनों की एक साथ डाली जाएगी राशि
एक अधिकारी के मुताबिक
मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभ दो महीनों यानि जनवरी और फरवरी से लंबित था। अब प्रदेश सरकार ने त्योहारी सीजन को देखते हुए जनवरी, फरवरी और मार्च तीनों महीनों की सहायता राशि खाते में डालने का फैसला किया है, जो कुल मिलाकर 7,500 रुपये हो जाती है।
विपक्ष और सत्तारुढ़ विधायक भी किस्त को लेकर पूछ रहे थे सवाल
बता दें कि विपक्ष के साथ-साथ सत्तारूढ़ सदस्य भी प्रदेश सरकार से मंईयां सम्मान योजना की किस्त को लेकर सवाल पूछ रहे थे। शुक्रवार को जेएमएम विधायक मंगल कालिंदी ने सरकार से पूछा कि लाभार्थियों को मंईयां सम्मान योजना की राशि कब दी जाएगी। इसके अलावा 27 फरवरी को विपक्ष ने योजना के तहत भुगतान में देरी को लेकर सदन में सरकार को घेरा था।