ताला लगाकर सीलबंद
जोन 3 कमिश्नर विवेकानंद दुबे ने बताया कि वार्ड 29 की बकायेदार नूरजहां पति अब्दुल अजीज द्वारा बकाया राशि 1 लाख 61 हजार 449 को अदा नहीं करने पर भवन पर ताला लगाकर सीलबंद की कार्रवाई की गई। कुर्की के नोटिस पर 1 लाख 72 हजार 741 रुपए चेक से भुगतान कर दिया। गुलाल फैक्ट्री के शांति देवी केडिया, आयुष केडिया ने तीन साल का बकाया 3 लाख 71 हजार में से 1 लाख 84 रुपए चेक से भुगतान किया।
गंदगी फैलाने पर दुकानदारों पर 17300 जुर्माना
निगम जोन 10 स्वास्थ्य विभाग ने लालपुर ओवरब्रिज से देवपुरी फल बाजार तक मुख्य मार्ग में गंदगी फैलाने पर दुकानदारों पर 17300 रुपए जुर्माना लगाया। इससे पहले सुंदरनगर क्षेत्र में कार्रवाई की गई। दुकानदारों को डस्टबिन रखना अनिवार्य है, लेकिन पालन नहीं करते।
राष्ट्रीय सर्वे टीम राज्य में
राष्ट्रीय सर्वे टीम छत्तीसगढ़ पहुंच गई है। इसमें 40 से 45 सदस्य हैं, जो प्रदेश के सभी निकायों की सफाई व्यवस्था की फाइल तैयार करेंगे। सफाई के मामले में रायपुर निगम पिछले दो सालों से काफी पिछड़ा हुआ है। निगरानी प्रणाली काफी लचर होने से सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति चल रही है। जोन पर हर वार्ड का अलग-अलग ठेका होने के बावजूद भी सफाई में कोई सुधार नहीं हुआ। निगम के स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार ठेकेदारों का बिल भुगतान कराने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं। अभी हाल ही में दो दिन जांच हुई तो 10 से 12 वार्डों में 40 से 45 सफाई कर्मचारियों की जगह 15 से 20 ही मिले।