scriptकांग्रेस सांसद गोगोई ने असम CM पर परिवार को बदनाम करने का लगाया आरोप, जयराम रमेश ने कहा- कानूनी कार्रवाई की जाएगी | Congress MP Gogoi accused Assam CM of defaming the family, Jairam Ramesh said- legal action will be taken | Patrika News
राष्ट्रीय

कांग्रेस सांसद गोगोई ने असम CM पर परिवार को बदनाम करने का लगाया आरोप, जयराम रमेश ने कहा- कानूनी कार्रवाई की जाएगी

Gaurav Gogoi: कांग्रेस सांसद ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार के पास दिखाने के लिए कुछ नहीं है। वे अपने वादे को पूरा करने में अमसर्थ हैं और अपनी विफलता को छिपाने के लिए इस तथ्यहीन और निंदनीय अभियान चला रहे हैं।

भारतFeb 16, 2025 / 10:49 pm

Ashib Khan

Gaurav Gogoi: असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े होने के बार-बार आरोप लगाए जा रहे है। इन आरोपों पर कांग्रेस सांसद गोगोई ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ऐसे आरोप बीजेपी द्वारा असम के लोगों से किए गए अधूरे वादों को छिपाने की कोशिश है। उन्होंने हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार, तथ्यहीन और निंदनीय बताया।

‘BJP वादों को पूरा करने में असमर्थ’

कांग्रेस सांसद ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार के पास दिखाने के लिए कुछ नहीं है। वे अपने वादे को पूरा करने में अमसर्थ हैं और अपनी विफलता को छिपाने के लिए इस तथ्यहीन और निंदनीय अभियान चला रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सीएम की इस टिप्पणी पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

‘लोगों की समझदारी पर पूरा भरोसा’

गौरव गोगोई ने कहा कि हम निश्चित रूप से उचित कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि असम के लोगों की समझदारी पर मुझे पूरा भरोसा है कि वे इस बदनामी अभियान को समझ सकते हैं। झारखंड विधानसभा चुनावों के दौरान जिस तरह से झारखंड के लोगों ने हिमंत बिस्वा सरमा की बयानबाजी को वोट देकर बाहर किया, असम के लोगों की भी यही समझदारी होगी। 

‘यह सबसे खराब प्रकार का चरित्र हनन’

वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि गौरव गोगोई ने जोरहाट लोकसभा सीट जीता है और वह असम सीएम के भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि असम सीएम ने गौरव गोगोई को निशाना बनाकर एक बदनामी अभियान शुरू किया है। यह सबसे खराब प्रकार का चरित्र हनन है। कानूनी कार्रवाई तुरंत शुरू की जा रही है।

‘यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ गया’

असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद के खिलाफ उनकी पत्नी को लेकर चल रहे विवाद पर कहा कि गोगोई एक बड़े भारत विरोधी साजिश के तहत फंस गए हों या उन्हें ब्लैकमेल किया गया हो। उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला अब राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ गया है।

Hindi News / National News / कांग्रेस सांसद गोगोई ने असम CM पर परिवार को बदनाम करने का लगाया आरोप, जयराम रमेश ने कहा- कानूनी कार्रवाई की जाएगी

ट्रेंडिंग वीडियो