दिल्ली में Congress की ऐतिहासिक हार, 67 सीटों पर जमानत जब्त, शून्य की लगी हैट्रिक
दिल्ली चुनाव 2025: चुनाव आयोग (EC) के अनुसार, चुनाव में अगर किसी उम्मीदवार को कुल पड़े वोटों का 1/6 फीसदी हासिल नहीं होता है तो ऐसे में उस उम्मीदवार की जमानत जब्त हो जाती है।
दिल्ली चुनाव 2025: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आम आदमी पार्टी (AAP) का हैट्रिक बनाने का सपना तोड़ दिया। इस चुनाव को जीतकर भाजपा ने 27 सालों के बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी है। हालांकि, कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव में लगातार तीसरी बार खाता भी नहीं खोल पाई। कांग्रेस (Congress) का प्रदर्शन इन चुनाव में बेहद निराशाजनक रहा। दिल्ली की 70 विधानसभाओं में कांग्रेस की 67 सीटों पर जमानत जब्त हो गई है।
चुनाव आयोग (EC) के अनुसार, चुनाव में अगर किसी उम्मीदवार को कुल पड़े वोटों का 1/6 फीसदी हासिल नहीं होता है तो ऐसे में उस उम्मीदवार की जमानत जब्त हो जाती है। दिल्ली चुनाव 2025 में कांग्रेस की इन सीटों पर जमानत जब्त हुई है-