scriptCrime: गोवा में मामूली विवाद में दिल्ली के पर्यटक ने की महिला की हत्या | Crime: Delhi tourist kills woman in Goa over minor dispute | Patrika News
राष्ट्रीय

Crime: गोवा में मामूली विवाद में दिल्ली के पर्यटक ने की महिला की हत्या

Crime news: आरोपी की पहचान दीपक बत्रा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी दीपक बत्रा को गिरफ्तार कर लिया।

भारतFeb 23, 2025 / 06:50 pm

Ashib Khan

Bengalruru Crime

Crime News

Crime: गोवा में एक दिल्ली के पर्यटक द्वारा महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने मामूली विवाद के बाद महिला पर अपनी कार चढ़ा दी और बाद में उस पर हमला किया जिससे महिला की मौत हो गई। बता दें कि यह घटना गोवा के मंड्रेम इलाके में हुई। बताया जा रहा है कि महिला और व्यक्ति के बीच में पालतू कुत्तों को लेकर विवाद हुआ था। 

आरोपी की हुई पहचान

आरोपी की पहचान दीपक बत्रा के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी दीपक बत्रा को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि महिला और उसके बेटे ने पर्यटकों के समूह से कहा कि वे अपने पालतू कुत्ते को अपने घर के पास न लाएं। इसके बाद महिला और व्यक्ति में बहस शुरू हो गई। 

महिला और बेटे के साथ की मारपीट

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पार्यटक के परिवार की एक महिला ने गोवा की महिला के बाल खींचे, जिससे महिला गिर गई। जब पीड़ित महिला के बेटे ने बीच-बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई जिससे उसके कंधे पर चोट लग गई।

कार से महिला को मारी टक्कर

वहीं स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित महिला को कुर्सी पर बैठाया। कुछ समय बाद दीपक बत्रा ने तेज रफ्तार कार चलाई और महिला को कुचल दिया। उसने महिला को करीब 10 मीटर तक घसीटा। हालांकि बाद में दीपक बत्रा मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी दीपक बत्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News / National News / Crime: गोवा में मामूली विवाद में दिल्ली के पर्यटक ने की महिला की हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो