scriptDelhi Assembly Election 2025: कब होंगे दिल्ली चुनाव? चुनाव आयोग ने बुलाई बैठक | Delhi Assembly Election 2025: When will the Delhi elections be held? Election Commission called a meeting | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi Assembly Election 2025: कब होंगे दिल्ली चुनाव? चुनाव आयोग ने बुलाई बैठक

Election commission: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने इस सप्ताह एक तैयारी बैठक बुलाई है। इस बैठक के तुरंत बाद चुनावों की तारीख का ऐलान किया जा सकता है।

नई दिल्लीDec 17, 2024 / 05:28 pm

Ashib Khan

Election commission

Election commission

Delhi Election 2025: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) को लेकर चुनाव आयोग ने इस सप्ताह एक तैयारी बैठक बुलाई है। इस बैठक के तुरंत बाद चुनावों की तारीख का ऐलान किया जा सकता है। विधानसभा चुनाव को लेकर आप पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि सीएम आतिशी (Atishi) अपनी कालकाजी सीट से चुनाव लड़ेंगी। बीजेपी नेताओं ने सोमवार को बताया कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी की सूची में कई नए चेहरे भी शामिल हो सकते हैं। इस महीने के आखिरी हफ्ते में बीजेपी अपनी सूची जारी कर सकती है। 

हर सीट पर तीन उम्मीदवारों की बनी लिस्ट!

बीजेपी नेताओं ने बताया कि उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया में प्रत्येक सीट से 3 संभावित प्रत्याशियों की सूची पहले ही बना ली गई है। पार्टी इस बार महिलाओं और युवाओं समेत नए चेहरों पर दांव लगाएगी, जिनकी जमीनी स्तर पर मजबूत पकड़ है और क्षेत्रों में लोगों के बीच पहुंच है। 

कांग्रेस ने जारी की पहली सूची

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पिछले दिनों अपनी पहली सूची जारी की थी। इस सूची में कांग्रेस ने 21 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था। कांग्रेस की सूची के मुताबिक बादली से दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव (Devendra Yadav), वजीरपुर से रागिनी नायक, नई दिल्ली से संदीप दीक्षित और कस्तूरबा नगर से अभिषेक दत्त को टिकट दिया है। सदर बाजार से अनिल भारद्वाज, चांदनी चौक से मुदीत अग्रवाल और सीलमपुर से अब्दुल रहमान (Abdul Rehman) चुनाव लडेंगे। नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित के सामने अरविंद केजरीवाल होंगे। 

2015 और 2020 में AAP ने बनाई सरकार

बता दें कि 2015 और 2020 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने सरकार बनाई। 2015 के विधानसभा चुनाव में आप पार्टी को 67 सीटें जीती थी, वहीं 2020 के विधानसभा चुनाव में आप पार्टी ने 62 सीटें जीती थी। दोनों ही विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का खाता नहीं खुला था। बीजेपी ने 2015 में 3 और 2020 में 8 सीटें जीती थी। 

Hindi News / National News / Delhi Assembly Election 2025: कब होंगे दिल्ली चुनाव? चुनाव आयोग ने बुलाई बैठक

ट्रेंडिंग वीडियो