script‘घंटों नहीं, स्मार्ट तरीके से काम करो…’, Dell कंपनी के CEO माइकल ने कर्मचारियों को दिया सफल होने का फॉर्मूला | Work smart not working hard dell technologies ceo tips for employees millionaire businessman michael dell | Patrika News
राष्ट्रीय

‘घंटों नहीं, स्मार्ट तरीके से काम करो…’, Dell कंपनी के CEO माइकल ने कर्मचारियों को दिया सफल होने का फॉर्मूला

Dell CEO Michael: डेल टेक्नोलॉजीज के अरबपति सीईओ माइकल डेल ने आजकल के कर्मचारियों के लिए एक मैसेज दिया है। उन्होंने कहा कि अधिक मेहनत न करके होशियार तरीके से काम करें और हंसना न भूलें।

नई दिल्लीDec 17, 2024 / 08:18 pm

Akash Sharma

Michael Dell

Michael Dell the CEO of Dell technologies

Dell CEO Michael: डेल टेक्नोलॉजीज के अरबपति सीईओ माइकल डेल ने आजकल के कर्मचारियों के लिए एक मैसेज दिया है। उन्होंने कहा कि अधिक मेहनत न करके होशियार तरीके से काम करें और हंसना न भूलें। ‘इन गुड कंपनी’ शो के एक एपिसोड में डेल ने अपने मैनेजमेंट और काम के प्रति व्यक्तिगत दृष्टिकोण के बारे में जानकारी साझा की। इसमें पेशेवर, समर्पण और व्यक्तिगत स्वास्थ्य (Physical Health) के बीच संतुलन बनाने के महत्व पर जोर दिया गया।

‘दिन भर काम करने से ज्यादा काम नहीं होता है’

Dell के अरबपति CEO माइकल डेल नेने कहा, ‘मैंने बहुत पहले ही समझ लिया था कि दिन भर काम करने से ज्यादा काम नहीं होता है।’ उन्होंने कई टेक कंपनियों के इस विचार को चुनौती दी कि हमेशा ज्यादा काम करना ही अच्छा होता है। 59 साल के इस दिग्गज कारोबारी ने पिछले साल 88 अरब डॉलर का कारोबार किया। CEO ने अपना डेली रुटीन भी साझा किया। उन्होंने बताया कि वे रात 8:30 या 9 बजे के आसपास बिस्तर पर चले जाते हैं। सुबह जल्दी उठकर उठकर रोज व्यायाम करते हैं। वे जो सलाह दूसरों को देते हैं खुद भी उसका पालन करते हैं। वे अपनी नींद के प्रति सख्त हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा ‘आप मुझे रात के समय नहीं मिल पाएंगे, क्योंकि मैं सो रहा होता हूं।’

मज़ाक-मस्ती करना बहुत जरूरी है- माइकल डेल

माइकल डेल ने युवाओं को सलाह देते हुए कहा, ‘मेरा मानना है कि काम के दौरान मज़ाक-मस्ती करना बहुत जरूरी है। अगर आप काम के दौरान हंस नहीं सकते, मज़ाक नहीं कर सकते, तो आप गलत कर रहे हैं। नए काम आजमाओ, जोखिम उठाओ, गलतियां करो, मुश्किल चुनौतियों का सामना करो, डरो मत, कुछ मूल्यवान करो और साहसी बनो।’

Hindi News / National News / ‘घंटों नहीं, स्मार्ट तरीके से काम करो…’, Dell कंपनी के CEO माइकल ने कर्मचारियों को दिया सफल होने का फॉर्मूला

ट्रेंडिंग वीडियो