‘दिन भर काम करने से ज्यादा काम नहीं होता है’
Dell के अरबपति CEO माइकल डेल नेने कहा, ‘मैंने बहुत पहले ही समझ लिया था कि दिन भर काम करने से ज्यादा काम नहीं होता है।’ उन्होंने कई टेक कंपनियों के इस विचार को चुनौती दी कि हमेशा ज्यादा काम करना ही अच्छा होता है। 59 साल के इस दिग्गज कारोबारी ने पिछले साल 88 अरब डॉलर का कारोबार किया। CEO ने अपना डेली रुटीन भी साझा किया। उन्होंने बताया कि वे रात 8:30 या 9 बजे के आसपास बिस्तर पर चले जाते हैं। सुबह जल्दी उठकर उठकर रोज व्यायाम करते हैं। वे जो सलाह दूसरों को देते हैं खुद भी उसका पालन करते हैं। वे अपनी नींद के प्रति सख्त हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा ‘आप मुझे रात के समय नहीं मिल पाएंगे, क्योंकि मैं सो रहा होता हूं।’
मज़ाक-मस्ती करना बहुत जरूरी है- माइकल डेल
माइकल डेल ने युवाओं को सलाह देते हुए कहा, ‘मेरा मानना है कि काम के दौरान मज़ाक-मस्ती करना बहुत जरूरी है। अगर आप काम के दौरान हंस नहीं सकते, मज़ाक नहीं कर सकते, तो आप गलत कर रहे हैं। नए काम आजमाओ, जोखिम उठाओ, गलतियां करो, मुश्किल चुनौतियों का सामना करो, डरो मत, कुछ मूल्यवान करो और साहसी बनो।’