scriptDelhi Crime: दिल्ली में बच्चा चोरी गैंग का भंडाफोड़, इतने करोड़ में करते थे सौदा, पुलिस की हिरासत में 4 आरोपी | Delhi Child kidnapping gang busted 4 accused in police custody | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi Crime: दिल्ली में बच्चा चोरी गैंग का भंडाफोड़, इतने करोड़ में करते थे सौदा, पुलिस की हिरासत में 4 आरोपी

Child Trafficking in Delhi: दिल्ली में बाल तस्करी का बड़ा गिरोह पकड़ा गया है। गिरोह में तीन महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

भारतFeb 11, 2025 / 12:45 pm

Devika Chatraj

Delhi Crime News: दिल्ली में पुलिस ने बाल तस्करी के एक बड़े गिरोह को पकड़ा है। पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ एक नवजात समेत दो बच्चों को बचाया है। यह गिरोह दिल्ली-एनसीआर में चोरी किए गए बच्चों का ढाई से तीन लाख रुपये में सौदा करते थे। पुलिस ने गिरोह का खुलासा करते हुए तीन महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह गोद लेने के बहाने निःसंतान दंपतियों को तस्करी किए गए बच्चों की आपूर्ति कर रहा था।

आरोपी की पहचान

रेलवे डीसीपी केपीएस मल्होत्रा के अनुसार आरोपियों की पहचान फरीदाबाद निवासी आरती (35), इसके पति सूरज (33), फर्जी वकील निर्मला उर्फ निम्मी (32) और खुद को डॉक्टर बताने वाली नर्स कांता भुजाल उर्फ डॉ. प्रिया (45) के रूप में हुई है। आरती नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बच्चे चोरी करती थी। इसका पति सूरज बच्चों को बिकवाने का काम करता है। डीसीपी ने बताया कि 21 जनवरी 2025 को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के फूड कोर्ट एरिया से चार महीने की बच्ची चोरी होने की शिकायत मिली थी। पुलिस ने केस दर्ज किया।

कैसे किया भंडाफोड़

मामले का पता चलते ही पुलिस ने सबसे पहले ऑटो का पता किया, जिससे महिला वहां पहुंची थी। ऑटो ड्राइवर से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने सबसे पहले फरीदाबाद से आरती को गिरफ्तार किया। इसके बाद उसके पति सूरज को दबोचा। पुलिस ने जब दोनों ने पूछताछ की तो फर्जी वकील निम्मी का नाम सामने आया। इसके बाद फर्जी डॉक्टर के बारे में पता चला।

Hindi News / National News / Delhi Crime: दिल्ली में बच्चा चोरी गैंग का भंडाफोड़, इतने करोड़ में करते थे सौदा, पुलिस की हिरासत में 4 आरोपी

ट्रेंडिंग वीडियो