scriptPriyanka Gandhi New Look: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी नए लुक में पहुंची संसद, बॉसी स्टाइल में आईं नजर | Priyanka Gandhi New Look Congress MP reached Parliament black coat pant bossy | Patrika News
राष्ट्रीय

Priyanka Gandhi New Look: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी नए लुक में पहुंची संसद, बॉसी स्टाइल में आईं नजर

Priyanka Gandhi New Look: पिछले साल संसद में प्रियंका गांधी वाड्रा के नए-नए स्लोगन वाले बैग चर्चा के विषय बने थे। प्रियंका कभी फिलिस्तीन, ‘मोदी अडानी भाई भाई’ तो कभी ‘फिलिस्तीन’ या ‘बांग्लादेश’ लिखा हुआ बैग लेकर संसद पहुंची थीं।

भारतFeb 11, 2025 / 05:44 pm

Akash Sharma

Priyanka Gandhi Vadra New Parliament Look

Priyanka Gandhi Vadra New Look in Parliament

Priyanka Gandhi New Look: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी आज संसद में बजट सत्र के 8वें दिन की कार्यवाही में शामिल होने के लिए एक नए लुक में नजर आईं। ब्लैक आउटफिट में बेहद कॉन्फिडेंट दिखीं। प्रियंका गांधी का संसद लुक चर्चा में छाया रहता था। बता दें कि संसद शीतकालीन सत्र 2024 में संविधान पर चर्चा और वन नेशन-वन इलेक्शन के साथ एक बात की और चर्चा रही और वो थे कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के डेली नए-नए स्लोगन वाले बैग्स। जी हां, दरअसल प्रियंका गांधी के बैग पर लिखे मैसेज ने खूब सुर्खियां बटोरीं थी।

बॉसी लुक में दिखीं बेहद कॉन्फिडेंट

संसद में शिरकत करने पहुंची प्रियंका गांधी ने ब्लैक कलर का कोट-पैंट पहन रखा था। एसेसरीज की बात करें तो साथ में लेदर का बैग और बूट ने कांग्रेस नेता के इस लुक को कंप्लीट किया। बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आज बजट पर जवाब दिए।

फिलिस्तीन लिखे हुए बैग से मचाया था बवाल

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा 16 दिसंबर 2024 को फिलिस्तीन के लोगों के प्रति समर्थन और एकजुटता प्रदर्शित करते हुए एक हैंडबैग को लेकर संसद पहुंची थीं। इस बैग पर “फिलिस्तीन” (Palestine) लिखा हुआ था। इस बैग की चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हुई और कई बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने भी इस पर टिप्पणी की थी।
ये भी पढ़ें: Budget Session 2025: महाविकास अघाड़ी सांसदों ने किया विरोध प्रदर्शन, सोयाबीन को लेकर किसान कर रहे ये मांग

इसके अलावा प्रियंका गांधी रोजाना नए-नए बैग लेकर संसद आ रही थीं। प्रियंका गांधी कभी ‘मोदी अडानी भाई भाई’ तो कभी ‘फिलिस्तीन’ या ‘बांग्लादेश’ लिखा हुआ बैग लेकर संसद पहुंचीं। उनके इन्हीं बैग इन दिनों चर्चा का विषय बन गए थे।

Hindi News / National News / Priyanka Gandhi New Look: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी नए लुक में पहुंची संसद, बॉसी स्टाइल में आईं नजर

ट्रेंडिंग वीडियो