शरद पवार ने केजरीवाल को दिया समर्थन
बता दें कि दिल्ली चुनाव में शरद पवार के द्वारा केजरीवाल को समर्थन देने पर कांग्रेस की चिंता बढ़ गई है। शरद पवार ने कहा कि दिल्ली चुनावों में हमें अरविंद केजरीवाल की मदद करनी चाहिए। इंडिया गठबंधन पर बोलते हुए शरद पवार ने कहा कि इंडिया गठबंधन में प्रदेश और स्थानीय चुनावों पर कभी कोई चर्चा नहीं हुई।
इंडिया गठबंधन केवल राष्ट्रीय स्तर के चुनावों पर केंद्रित है। उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में आगामी नगर निगम चुनावों के बारे में अगले 8-10 दिनों में चर्चा होगी, इसमें यह तय किया जाएगा कि चुनाव संयुक्त रूप से या अलग-अलग लड़ा जाएगा।
केजरीवाल ने शरद पवार को कहा धन्यवाद
दिल्ली चुनाव में आप पार्टी को समर्थन देने पर AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शरद पवार को धन्यवाद कहा। पूर्व सीएम केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमारा समर्थन करने के लिए धन्यवाद सर। आभारी हूं। 5 फरवरी को होगा मतदान
बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें है। इन सभी सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है, नामांकन की जांच की तिथि 18 जनवरी है और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 20 जनवरी है। लगातार 15 वर्षों तक दिल्ली पर राज करने वाली कांग्रेस को पिछले दो विधानसभा चुनावों में भारी झटका लगा है और वह एक भी सीट नहीं जीत पाई है। वहीं 2020 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीतकर अपना दबदबा बनाया, जबकि बीजेपी को केवल आठ सीटें मिलीं। दिल्ली विधासनभा चुनाव 2025 में ‘फर्जी वोट’ वाले बयान पर सियासत गरमा गई, देखें वीडियो…