रमेश बिधूड़ी पर साधा निशाना
कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने कहा कि कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी ने जिस उम्मीदवार को घोषित किया है,
रमेश बिधूड़ी पूर्व सांसद भी रह चुके हैं। इनकी भाषा को पूरा देश और दिल्ली जानती है। संसद के अंदर हो या फिर संसद के बाहर सड़क पर हो इनकी भाषा खासतौर पर महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक रही है। इस दौरान उन्होंने रमेश बिधूड़ी का एक भाषण भी सुनाया। बाद में अलका लांबा ने कहा कि क्या कालकाजी की जनता क्या आप ऐसा जनप्रतिनिधि चाहते हैं जो हमारी मां-बहन-बेटियों के गालों जैसी सड़कें बनाने की बात करता हो। इसकी सोच और नजरिया का चरित्र आपके सामने है। इसका हम विरोध करते हैं। रमेश बिधूड़ी को इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए। बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को इस बयान पर बोलना चाहिए।
पवन खेड़ा ने बिधूड़ी के बयान को किया शेयर
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के बयान को एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यह बदतमीजी सिर्फ इस घटिया आदमी की मानसिकता नहीं दिखाती, यह है इसके मालिकों की असलियत। उप्पर से लेकर नीचे तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्कार आपको भाजपा के इन ओछे नेताओं में दिख जाएंगे।
यह बेहद शर्मनाक है- संजय सिंह
AAP सांसद संजय सिंह ने रमेश बिधूड़ी के बयान पर कहा कि यह बेहद शर्मनाक है। बीजेपी ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है जिसने संसद में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और जो खुलेआम लोगों को पैसे बांट रहा था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पर ऐसी घटिया और बेशर्म टिप्पणी करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। दिल्ली की महिलाओं को समझ आ गया होगा कि उनके राज में उन्हें किस तरह की सुरक्षा मिलेगी।
BJP महिला घोर विरोधी है-सुप्रिया
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी महिला विरोधी है। इसका प्रमाण वो बार-बार देते है। बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी का कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के संदर्भ में दिया गया बयान ना सिर्फ शर्मनाक है बल्कि उनकी असली महिला विरोधी मानसिकता को दिखाता है। जिस आदमी ने सदन में खड़े होकर अपने साथी को गंदी-गंदी गाली दी हो उसका कोई खामियाजा ना भुगता हो उससे क्या ही उम्मीद की जा सकती है। लेकिन इस घटिया बयान के लिए बीजेपी की महिला नेता, जेपी नड्डा और पीएम मोदी कुछ बोलेंगे? असलियत तो यह है कि इस महिला विरोधी सोच के जनक तो खुद मोदी जी है। जो मंगलसूत्र और मुजरा जैसे शब्द बोलते हैं – तो उनके लोग और क्या ही बोलेंगे? इस बयान के लिए रमेश बिधूड़ी को और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को हाथ जोड़कर माफी मांगनी चाहिए।
कांग्रेस लालू से माफी मंगवाएं-रमेंश बिधूड़ी
प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर दिए गए अपने कथित बयान पर कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने कहा प्रियंका गांधी एक VIP खानदान से हैं क्या एक खानदान की बेटी महिला है और एक साधारण परिवार से निकलने वाली महिला नहीं है? कांग्रेस पार्टी लालू यादव से माफी मंगवाए। वहां पर तुलना की गई है। पवन खेड़ा ने जो PM के पिता जी के बारे में जो टिप्पणी की उसके लिए माफी मांगे। जिस प्रकार की भाषा का उपयोग ये करेंगे, ईंट का जवाब हमेशा पत्थर से मिलेगा, पहले जिसने गलती की वे माफी मांगेगा। नेहरू परिवार ने देश को 70 साल में बर्बाद किया है। उस परिवार से देश नफरत करता है। उस परिवार ने देश में धर्मनिरपेक्षता के नाम पर बहुसंख्यक समाज को बर्बाद किया है।
क्या बोले थे रमेश बिधूड़ी?
बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि लालू ने वादा किया था कि बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लालू ने झूठ बोला था, नहीं बना पाया। लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं, इसी प्रकार से कालकाजी की सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी जरूर बना देंगे।