पिछले 6 विधानसभा चुनाव में सत्ता नहीं बना पाई BJP’
बता दें कि दिल्ली में बीजेपी को पिछले 6 विधानसभा चुनावों में हार मिली है। बीजेपी ने दिल्ली में आखिरी बार 1993 में विधानसभा चुनाव जीता था। उस समय बीजेपी ने मदनलाल खुराना को सीएम बनाया था। यदि पिछले 6 चुनावों की बात करें तो बीजेपी को तीन बार कांग्रेस से और तीन बार आम आदमी पार्टी से हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान तीन बार कांग्रेस की तरफ से शीला दीक्षित सीएम बनीं थीं।
लोकसभा में जीत लेकिन विधानसभा में हार
भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली में लोकसभा चुनाव में जीत मिलती है लेकिन विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ता है। दरअसल पिछले तीन लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दिल्ली की सभी सीटों पर जीत हासिल की है। लेकिन लोकसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद भी बीजेपी विधानसभा चुनाव नहीं जीत पाई है। पिछले 6 विधानसभा चुनाव हारने के बाद इस बार बीजेपी पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। आम आदमी पार्टी पर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है। शीश महल को लेकर केजरीवाल पर हमला बोल रही है।
विधानसभा चुनाव 2020 में मिली 8 सीटें
दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें है। वहीं विधानसभा चुनाव 2013 में भारतीय जनता पार्टी को 31 सीटें मिली थी, लेकिन साल 2015 के चुनाव में महज 3 सीटें मिली थी। हालांकि विधासनभा चुनाव 2020 में बीजेपी ने अपनी सीटों की संख्या में बढ़ोतरी की थी। साल 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 8 सीटें मिली थी। पूर्व सांसदों को दिया मौका
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी। इस सूची में 29 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विजयी रथ को रोकने के लिए बीजेपी ने अपने पूर्व सांसदों को भी उतारा है। बीजेपी ने कालकाजी से पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी और नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रवेश वर्मा को उतारा है। दरअसल, बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 में सांसदों का टिकट काटा था। उसी समय से कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी अपने सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतार सकती है। रमेश बिधूड़ी के लिए आप नेता मनीष सिसोदिया ने बयान दिया है। देखें वीडियो…