Delhi Election Results 2025: दोपहर तक तस्वीर हो जाएी साफ
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को एक ही चरण में मतदान हुआ था। इन 70 सीटों पर 699 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। आज सुबह 8.00 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी, जिसके कुछ समय बाद से शुरुआती रुझान आने शुरू हो जाएंगे। दोपहर तक तस्वीर साफ होने लगेगी। आतिशी का रमेश बिधूड़ी और अलका लांबा से मुकाबला
दिल्ली की
मुख्यमंत्री आतिशी का मुकाबला
भाजपा के रमेश बिधूड़ी और
कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा से है। अभियान के दौरान तीनों दलों के नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। दिल्ली में लगातार 15 वर्षों तक सत्ता में रही कांग्रेस को पिछले दो विधानसभा चुनावों में झटका लगा है और वह एक भी सीट जीतने में विफल रही है। दिल्ली में पिछले दो विधानसभा चुनावों में आप का दबदबा रहा है, लेकिन भाजपा इस रुझान को तोड़कर दो दशक से अधिक समय के अंतराल के बाद राष्ट्रीय राजधानी में फिर से सत्ता हासिल करना चाहती है।