scriptDelhi Railway Station Stampede: बिहार के मृतकों के लिए सीएम नीतीश कुमार ने 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का किया ऐलान | Delhi Railway Station Stampede: CM Nitish Kumar announced compensation of Rs 2 lakh each for the deceased from Bihar | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi Railway Station Stampede: बिहार के मृतकों के लिए सीएम नीतीश कुमार ने 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का किया ऐलान

Bihar News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद रेलवे ने मुआवजे का ऐलान किया है। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।

पटनाFeb 16, 2025 / 04:17 pm

Ashib Khan

Nitish Kumar

Nitish Kumar

Delhi Railway Station Stampede: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में बिहार के 9 लोगों की भी मौत हो गई। अब भी कई लोग लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है। सीएम ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। 

सीएम ने मुआवजे का किया एलान

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के हादसे को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद। मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है। इस घटना में बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को 2 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान एवं घायलों को 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने का निर्देश दिया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।

रेलवे ने भी किया मुआवजे का ऐलान

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद रेलवे ने मुआवजे का ऐलान किया है। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। इसके अलावा मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। 

स्थानीय प्रशासन जिम्मेदार है- प्रशांत किशोर

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना के लिए प्रशांत किशोर ने स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार बताया है। वहीं घटना पर दुख व्यक्त किया है। पीके ने कहा कि देश में इस तरह की कहीं भी घटना होती है, चाहे वो तमिलनाडु में हो, कश्मीर, दिल्ली या मुंबई में हो, उसमें मरने और घायल होने वाले लोगों में एक बड़ी संख्या में बिहार के लोगों की होती है। इस घटना में भी करीब आधे लोग बिहार के हैं। 

नीतीश पर भी साधा निशाना

प्रशांत किशोर ने इस दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा। पीके ने कहा कि सीएम नीतीश ने बिहार के लोगों की जान की कीमत 2 लाख रुपये आंकी है। 
यह भी पढ़ें

बेहतर इंतजामों से भगदड़ को रोका जा सकता था: विपक्ष ने कुप्रबंधन-लापरवाही का आरोप लगाया, रेल मंत्री से मांगा इस्तीफा

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने जताया दुख

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना दिल दहला देने वाली है। इस घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

Hindi News / National News / Delhi Railway Station Stampede: बिहार के मृतकों के लिए सीएम नीतीश कुमार ने 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का किया ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो