अटल टनल में सड़क पर कपड़े उतारकर किया डांस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आठ से 10 लोग बीच सड़क पर उत्पाद मचा रहे हैं। कुछ युवक अर्धनग्न होकर हुड़दंग मचा रहे हैं। राजधानी से आए ये टूरिस्ट अपनी गाड़ी को सड़क पर खड़ी कर तेज आवाज में गाना बाजा रहे है। गाड़ी से बाहर निकाल कर डांस कर रहे है। इससे सड़क पर टनल में लंबा जाम लग जाता और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
पुलिस ने काटा 1500 रुपए का चालान
वीडियो वायरल होने के बाद मनाली पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ एक्शन लिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की गाड़ी का 1500 रुपए का चालान काटा है। इस कार्रवाई के बारे में बताते हुए DSP मनाली केडी शर्मा के कहा कि दिल्ली नंबर DL-3CCU-3909 की गाड़ी का मोटर वाहन अधिनियम की धारा 177 और 179 के तहत 1500 रुपए का चालान काटा गया है। टनल में जाम की सूचना मिलने के बाद साउथ पोर्टल पर तैनात पुलिस ने हुड़दंगियों को हिरासत में लेकर यह कार्रवाई की गई। टनल में गाड़ी रोकने पर प्रतिबंध
आपको बता दें कि समुद्र तल से 10,000 फीट (3,048 मीटर) से अधिक की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे लंबी सुरंग में गाड़ी चलाने के लिए कुछ नियम बनाए गए है। टनल में हर 20 मीटर पर स्पीड लिमिट है। इसके साथ ही टनल के बीच गाड़ी नहीं रोकने की चेतावनी लगाई गई है। टनल के अंदर गाड़ी खड़ी करना, फोटोग्राफी और ओवरटेक करने पर रोक है। इसके दोनों छोर पर पुलिस तैनात रहती है।