‘99% विवाह मामलों में पुरुष ही दोषी होते हैं’
बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने आगे कहा कि हम एक गलत महिला का उदाहरण देकर हर दिन उत्पीड़न का शिकार होने वाली महिलाओं की संख्या से इनकार नहीं कर सकते हैं। 99 प्रतिशत शादी के मामलों में पुरुष ही दोषी होते हैं। इसलिए भी ऐसी गलतियां होती हैं। उन्होंने कहा कि विवाह परंपराओं से बंधे रहेंगे तब तक वे अच्छे रहेंगे। अतुल ने सुसाइड करने से पहले बनाया था वीडियो
बता दें कि अतुल सुभाष ने
आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में अतुल ने पत्नी और ससुराल पक्ष पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। अतुल बेंगलुरू में एआई इंजीनियर के तौर पर कार्यरत थे।
क्या है पूरा मामला
बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर ली। उसके कमरे से ‘न्याय मिलना चाहिए’ का एक प्लेकार्ड और 24 पन्नों का सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में निकिता और उसके परिवार के सदस्यों पर तलाक के मामले की कार्यवाही के दौरान उन्हें परेशान करने और भरण-पोषण और गुजारा भत्ता के रूप में रकम देने का आरोप लगाया गया। अतुल सुभाष ने अपनी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार पत्नी निकिता, सास, साले और चचेरे ससुर पर लगाया है। इस मामले में पुलिस ने पत्नी समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।