scriptTourism: समंदर के किनारे बनेगा जंगल, बदल जाएगी टूरिज़्म की सूरत, जानिए कहां बन रहा है शानदार प्रोजेक्ट | A forest will be built on the seashore, the face of tourism will change, know where this wonderful project is being built | Patrika News
राष्ट्रीय

Tourism: समंदर के किनारे बनेगा जंगल, बदल जाएगी टूरिज़्म की सूरत, जानिए कहां बन रहा है शानदार प्रोजेक्ट

Tourism: वस्त्र नगरी सूरत में अरब सागर किनारे जल्द पर्यटकों को जंगल का अहसास मिलेगा। करीब 4.30 हेक्टेयर जमीन पर बन रहे इस पर्यटन स्थल पर सैलानियों को बर्ड पार्क, एक्वेरियम और दक्षिण गुजरात के जंगलों में घूमने जैसी अनुभूति होगी।

सूरतDec 12, 2024 / 03:28 pm

Devika Chatraj

Tourism: वस्त्र नगरी सूरत में अरब सागर किनारे जल्द पर्यटकों को जंगल का अहसास मिलेगा। आदिवासी समुदाय में प्रचलित भोजन के साथ ग्रामीण परिवेश की खुशबू मिलेगी। शहर के नजदीक डुमस में समुद्र किनारे वन विभाग सिटी फॉरेस्ट थीम पर इको टूरिज्म साइट बना रहा है। करीब 4.30 हेक्टेयर जमीन पर बन रहे इस पर्यटन स्थल पर सैलानियों को बर्ड पार्क, एक्वेरियम और दक्षिण गुजरात के जंगलों में घूमने जैसी अनुभूति होगी। वन विभाग की मानें तो दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक नगर वन को सैलानियों के लिए खोल दिया जाएगा। यहां एक ग्रामीण मॉल भी बनाया गया है, जिसमें आदिवासियों द्वारा बनाए गए उत्पाद, बांस और शहद की विभिन्न किस्में मिलेंगी। लकड़ी के छोटे-छोटे गजेबो भी बनाए गए हैं, जहां बैठकर लोग समुद्र तट का आनंद ले सकते हैं।

वनश्री रेस्तरां में आदिवासियों के सारे व्यंजन

जिला वन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि डुमस समुद्र तट पर इको टूरिज्म की अनुभूति के लिए सिटी फॉरेस्ट साइट बनाई गई है। एक साल से चौपाटी के निकट समुद्र तट पर नगर वन का काम चल रहा है। यहां लोगों को प्रकृति के साथ रहने का मौका मिलेगा। आदिवासी भोजन के शौकीनों के लिए यहां वनश्री रेस्टोरेंट बनाया गया है, जहां आदिवासियों के सारे व्यंजन मिल सकेंगे।

20,000 पेड़-पौधों का जंगल तैयार

नगर वन में 20,000 पेड़-पौधे लगाए गए हैं। लोग विदेशी पक्षी पार्क के साथ-साथ यहां मछलीघर का भी आनंद ले सकेंगे। पूरे क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त किया गया है। लोग यहां प्लास्टिक के साथ प्रवेश नहीं कर सकते। लोगों को ग्रामीण परिवेश जैसा अहसास कराने के लिए बैलगाडिय़ां रखी गई हैं।

Hindi News / National News / Tourism: समंदर के किनारे बनेगा जंगल, बदल जाएगी टूरिज़्म की सूरत, जानिए कहां बन रहा है शानदार प्रोजेक्ट

ट्रेंडिंग वीडियो