गंभीर बीमारियों से जूझ रहे पूर्व CM
लालू प्रसाद यादव लंबे समय से किडनी की समस्या, हृदय रोग और डायबिटीज जैसी गंभीर
बीमारियों का सामना कर रहे हैं। कुछ समय पहले उनकी सेहत में थोड़ा सुधार देखने को मिला था, जिससे उनके परिवार और समर्थकों को राहत मिली थी। हालांकि, अब एक बार फिर उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई है, जिसके कारण उनकी स्वास्थ्य स्थिति को लेकर चिंता बढ़ गई है।
डॉक्टर ने किया रेफर
सूत्रों की मानें तो लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली भेजा जा सकता है। जानकारी के अनुसार, वे पहले भी अपने नियमित स्वास्थ्य जांच और उपचार के लिए दिल्ली का दौरा करते रहे हैं। लालू की हालत बिगड़ने के बाद उनके परिवारजन लगातार डॉक्टरों के साथ संपर्क में बने हुए हैं। इस बीच, राजद के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच भी उनकी सेहत को लेकर चिंता फैल गई है, और सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।