Manmohan Singh Memorial: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का इस जगह बनेगा स्मारक, परिवार ने दी मंजूरी
Manmohan Singh Memorial: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के परिवार ने दिल्ली के राजघाट के निकट राष्ट्रीय स्मृति स्थल समाधि परिसर में 900 वर्ग मीटर के भूखंड पर डॉ. सिंह के स्मारक के निर्माण के लिए सरकार को लिखित मंजूरी दे दी है।
Manmohan Singh Memorial: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh Memorial) का स्मारक राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर बनेगा। पूर्व पीएम के परिवार ने राष्ट्रीय स्मृति पर दौरा कर उनके स्मारक के लिए सहमति दे दी है। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के पास स्मारक बनाया जाएगा। पूर्व पीएम के परिवार ने आवास एवं शहरी मंत्रालय को पत्र लिखकर प्रस्तावित स्थल को मंजूरी दे दी है।
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के परिवार ने दिल्ली के राजघाट के निकट राष्ट्रीय स्मृति स्थल समाधि परिसर में 900 वर्ग मीटर के भूखंड पर डॉ. सिंह के स्मारक के निर्माण के लिए सरकार को लिखित मंजूरी दे दी है। इससे स्मारक निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।
ट्रस्ट को आवंटित की जाएगी भूमि
बता दें कि भूमि एक ट्रस्ट को आवंटित की जाएगी। परिवार ने कहा है कि ट्रस्ट का गठन किया जा रहा है और स्मारक निर्माण के लिए 25 लाख रुपये तक के एकमुश्त अनुदान के लिए आवेदन कर सकते हैं।
26 दिसंबर को हुआ था निधन
बता दें कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का 26 दिसंंबर 2024 को निधन हो गया था। दिल्ली के निगम बोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इसके बाद उनके स्मारक स्थल को लेकर विवाद शुरू हो गया था। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के स्मारक स्थल को लेकर पिछले दिनों सरकार ने जगह की तलाश शुरू कर दी थी।
पाकिस्तान से आए दोस्त ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को दिया खास गिफ्ट
पूर्व पीएम की याद बनेगा ट्रस्ट
बता दें कि स्मारक बनने से पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की याद में एक ट्रस्ट बनाया जाएगा। इस ट्रस्ट के नाम पर ही स्मारक स्थल की भूमि हस्तांतरण होगी। दरअसल, मनमोहन सिंह का परिवार ट्रस्ट के सदस्यों के नाम प्रस्तावित करेगा और उन्हें अंतिम रूप देगा।
राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर बची थीं दो जगह
बता दें राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर इस समय दो जगह खाली बची थीं। एक हिस्से में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्मारक बन चुका है वहीं दूसरी जगह पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का स्मारक बनेगा। दरअसल, पूर्व पीएम के लिए आवंटित हुआ लैंड यहां आखिरी स्मारक रहने वाला है।