सवाल: गोवा को राज्य का दर्जा मिलने के बाद आप प्रदेश के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद पर आसीन रहने वाले शख्सियत बन गए हैं। इससे गोवा के विकास में किस तरह का बदलाव आया?
प्रमोद सावंत:प्रमोद सावंत: ‘ये मेरा सौभाग्य है कि कम उम्र में और भारतीय जनता पार्टी का पहला चीफ मिनिस्टर जिसने 5 साल कंप्लीट की इस पोस्ट पे। पहले बहुत अनस्टेबिलिटी रहती थी, स्टेबल गवर्नमेंट नहीं रहती थी। लेकिन मेरे कार्यकाल में एक स्टेबल गवर्नमेंट मिली है। ये सिर्फ विकास के कारण ही है। पहली बार गोवा में 50 वर्षों के बाद ऐसा डेवलपमेंट देखने को मिल रहा है। 1961 से अब तक इतनी डेवलपमेंट कभी नहीं हुई। यही कारण है हम लगातार सरकार चला सके और रिपीट कर सके और स्टेबल गवर्नमेंट चला रहे हैं। गोवा में इंस्पास्ट्रकचर डेवलपमेंट अच्छा हुआ है। हरेक सेक्टर जैसे- टूरिज्म, हेल्थ या फिर पब्लिक सेक्टर में गोवा जैसे छोटे राज्य में दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कंप्लीट कर चुके हैं। पीएम मोदी के साथ डबल इंजन सरकार में एयरपोर्ट, पोर्ट और रेल, जिसकी डायरेक्टली कनेक्टिविटी नहीं थी, वो नेशनल हाइवे से जोड़े गए हैं। वेलनेस टूरिज्म का भी कॉन्सेप्ट लेकर आ रहे हैं।’
सवाल: महाराष्ट्र में क्या एकनाथ शिंदे ही मुख्यमंत्री रहेंगे या देवेंद्र फडनवीस को आगे किया जाएगा? प्रमोद सावंत: ‘मैं कैसे डिसाइड कर सकता हूं ये तो महाराष्ट्र वाले डिसाइड करेंगे या दिल्ली वाले तय करेंगे।’
सवाल: गोवा में कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर पैसे लेकर नौकरी देने का आरोप लगाया है, इस पर आपका क्या कहना है। प्रमोद सावंत: ‘हमारी सरकार ने कभी किसी को पैसे देकर नौकरी नहीं लगाई। अभी जो आरोप लगा रहे हैं, ये पैसे कोई एक आदमी दूसरे को दे रहा है। इसका संबंध सरकार से है ही नहीं। कोई जाकर बोल रहा है मैं आपको नौकरी देता हूं, तो उसी को डायरेक्टली पैसे दे दे तो उसका आरोप सरकार के ऊपर कैसे लगेगा। ये तो कोई संबंध ही नहीं है हमारा। हां पैसे दिए हैं एक ने, मैं पहला सीएम हूं जिसने इस तरह की जिसने भी शिकायत दी उनके खिलाफ मैंने एक्शन करना शुरू कर दिया। 22-23 लोगों को अरेस्ट किया, इनमें से 15 तो अभी भी जेल में हैं। पैसे देने वाले भी पागल हैं और ये पागलपन बहुत से लोगों ने किया है और वो फंस गए। मेरे स्टेटमेंट के बाद ही ये शिकायत आना शुरू हुआ हैं। मेरे ऑर्डर के बाद इस तरह के केस रजिस्टर होना शुरू हो गए है। इसलिए जो आरोप लगा रहे हैं वो झूठे आरोप हैं। गोवा के सीएम ने टूरिज्म पर भी बात की और कहा कि यहां पर हमेशा 90 फीसदी होटल भरे रहते हैं। लोग बाय रोड आ रहे हैं, बाय प्लेन, बाय ट्रेन और खुद के व्हीकल से आ रहे हैं।