scriptखुशखबरी! घट सकती है GST दरें, निर्मला सीतारमण ने दिए ये संकेत | Good news! GST rates may decrease, Nirmala Sitharaman gave this indication | Patrika News
राष्ट्रीय

खुशखबरी! घट सकती है GST दरें, निर्मला सीतारमण ने दिए ये संकेत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद अप्रत्यक्ष करों में काफी कमी आई है।

भारतFeb 12, 2025 / 07:45 am

Anish Shekhar

GST Rate: रोजमर्रा के सामान पर जीएसटी की दरें घटने की उम्मीद है। राज्यसभा में मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जीएसटी में कटौती की उम्मीद की जा सकती है, क्योंकि जीएसटी काउंसिल अभी जीएसटी रेट स्लैब को सुव्यवस्थित करने पर काम कर रहा है। तृणमूल कांग्रेस के सांसद नदीमुल हक के एक सवाल का जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद अप्रत्यक्ष करों में काफी कमी आई है। पुरानी कर प्रणाली के तहत औसत अप्रत्यक्ष कर दर 15.8% थी, जो अब घटकर 11.3% हो गई है। यानी पहले रोजमर्रा की चीजों पर 15.8% टैक्स लगता था, लेकिन अब यह घटकर 11.3% रह गया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी के तहत किसी भी वस्तु पर टैक्स बढ़ोतरी का कोई उदाहरण नहीं है। अब कुछ टैक्स रेट्स को एकसाथ मिलाने पर विचार किया जा रहा है। इससे हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी घटने की उम्मीद फिर से जगी है। जीएसटी दरों के निर्धारण को लेकर वित्त मंत्री सीतारमण ने स्पष्ट किया कि ये फैसले केंद्र सरकार अकेले नहीं लेती, बल्कि यह पूरी तरह से जीएसटी परिषद के निर्णयों पर निर्भर करता है, जिसमें सभी राज्य शामिल हैं।

वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच आया बजट

वित्त मंत्री ने कहा कि मौजूदा वैश्विक माहौल में कई चुनौतियां हैं, जिनका असर भारत के बजट पर भी पड़ा है। उन्होंने कहा, मध्य पूर्व में जारी संघर्ष, रूस-यूक्रेन युद्ध, वैश्विक जीडीपी में ठहराव और उभरते बाजारों में लगातार बनी हुई महंगाई जैसे मुद्दों ने आर्थिक माहौल को अस्थिर कर दिया है। जहां मुक्त व्यापार को बढ़ावा मिलना चाहिए, वहां हमें प्रतिबंध देखने को मिल रहे हैं। जहां वैश्वीकरण की जरूरत है, वहां विघटन की स्थिति बन रही है। जहां वित्तीय अनुशासन आवश्यक है, वहां कर्ज बढ़ता जा रहा है। मौजूदा वैश्विक परिस्थितियों ने बजट तैयार करने की प्रक्रिया को और अधिक जटिल बना दिया है। इनका असर हमारी अर्थव्यवस्था और बजट निर्माण पर भी पड़ा है।

बजट का फोकस गरीब, युवा, किसान और महिलाएं

वित्त मंत्री निर्मला ने लोकसभा में बजट 2025-26 पर चर्चा का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि बजट राष्ट्रीय विकास आवश्यकताओं को राजकोषीय प्राथमिकताओं के साथ संतुलित करता है। उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति की प्रवृत्ति, विशेष रूप से खाद्य पदार्थों की महंगाई कम होती दिख रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात को ग्रोथ इंजन बनाने के साथ गांवों में समृद्धि लाने पर सरकार जोर दे रही है। उन्होंने कहा कि बजट का फोकस गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी पर है। इसका आधार कृषि, एमएसएमई और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाओं और सुधारों को प्रस्तुत करना था।

Hindi News / National News / खुशखबरी! घट सकती है GST दरें, निर्मला सीतारमण ने दिए ये संकेत

ट्रेंडिंग वीडियो