scriptचर्चा में राज्यपाल: राजस्थान गवर्नर बोले- ग़लत करने वाले को चप्पल से मारो, मणिपुर में भी राज्यपाल ने दिखाया एक्शन | Governor in discussion: Rajasthan Governor said- beat the wrongdoer with a slipper, Governor also showed action in Manipur | Patrika News
राष्ट्रीय

चर्चा में राज्यपाल: राजस्थान गवर्नर बोले- ग़लत करने वाले को चप्पल से मारो, मणिपुर में भी राज्यपाल ने दिखाया एक्शन

Governor: राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने एक कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोई गलत व्यवहार करे तो थप्पड़ मारो, चप्पल मारो।

भारतFeb 20, 2025 / 07:38 pm

Ashib Khan

Governor: मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने गुरुवार को सभी समुदायों के लोगों से समाज में शांति बहाल करने के लिए लूटे गए और अवैध रूप से रखे गए हथियार सात दिनों के भीतर सौंपने का आग्रह किया है। वहीं राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने एक कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोई गलत व्यवहार करे तो थप्पड़ मारो, चप्पल मारो। 

अजय कुमार भल्ला ने क्या कहा

राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने मणिपुर के लोगों से कहा मैं सभी समुदायों के लोगों, विशेषकर घाटी और पहाड़ियों के युवाओं से ईमानदारी से अपील करता हूं कि वे स्वेच्छा से आगे आएं और लूटे गए और अवैध रूप से रखे गए हथियारों और गोला-बारूद को आज से सात दिनों के भीतर निकटतम पुलिस स्टेशन, चौकी, सुरक्षा बल शिविर में सौंप दें। 

‘कोई कार्रवाई नहीं होगी’

राज्यपाल ने कहा कि इन हथियारों को लौटाने का आपका एक भी कदम शांति सुनिश्चित करने की दिशा में एक शक्तिशाली कदम हो सकता है। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि अगर तय समय के भीतर हथियार लौटा दिए जाते हैं तो कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी। इसके बाद हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

राजस्थान के राज्यपाल ने छात्राओं से कही ये बात

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने गुरुवार को अलवर जिले के राजा भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के दूसरे चरण के शिलान्यास के दौरान छात्राओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप ताकतवर बनो, शक्तिवान बनो। हमारे यहां तो बहुत हिम्मतवान छात्राएं हैं। अगर कोई गलत व्यवहार करे तो थप्पड़ मारे, चप्पल मारो। कुछ नहीं होगा, जरूर पीटो। 

‘राज्यपाल ने खोखली बयानबाजी दिया करार’

तमिलनाडु के राज्यपाल ने उन लोगों की आलोचना की है जो तमिल भाषा और संस्कृति के संवर्धन एवं संरक्षण का दावा करते हैं। लेकिन उनका वास्तविक तौर पर कोई योगदान नहीं है। राज्यपाल आर एन रवि ने उनके बयानों को खोखली बयानबाजी करार दिया। उन्होंने भारतियार की कृतियों का अन्य भारतीय भाषाओं में अनुवाद करने के महत्व पर जोर दिया। वहीं राज्यपाल के बयान पर तमिलनाडु के मंत्री एमपी समीनाथन ने कहा कि राज्यपाल आरएन रवि का अधिकारियों के माध्यम से सरकार को सूचना देने के बजाय खुले तौर पर अपने विचार व्यक्त करना या सरकार को सलाह देना अनुचित है। 

Hindi News / National News / चर्चा में राज्यपाल: राजस्थान गवर्नर बोले- ग़लत करने वाले को चप्पल से मारो, मणिपुर में भी राज्यपाल ने दिखाया एक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो