श्रीनगर: जहां डर था, वहां अब ‘सेल्फी’ है
श्रीनगर का दिल लाल चौक, युद्ध के दौरान सबसे ज्यादा खामोश था। दिन ढलते ही अंधेरे और आशंका दोनों उतर आते थे। शाम 7 बजे जो जगह सुनसान हो जाती थी, वो अब रात 11 बजे तक रौशन है। वहां अब लोग टहलते हैं, सैलानी फोटो खिंचवाते हैं। दुकानों के शटर अब देर रात तक खुले रहते हैं। सुरक्षा की मौजूदगी अब बैकग्राउंड में है, सेल्फी फ्रेम में नहीं। जे एन गुप्ता लखनऊ के रहने वाले हैं। पिछले एक हफ्ते से परिवार के साथ श्रीनगर टूर पर आए हैं। उनका कहना है कि यह आतंक के आकाओं को जवाब है, हम कश्मीर नहीं, अपने घर , अपना देश घूमने आए हैं।
गुलमर्ग: ‘हमें देख कर ही आएंगे फॉरेनर’
गौरव, राजू और कुंदन झा, बिहार में पटना के रहने वाले हैं। दोस्तों के साथ ग्रुप में कश्मीर घूमने आए हैं। आने के बाद कैसा लग रहा है? इस सवाल का जवाब देते हुए बताते हैं कि डर नहीं लगा। यहां की वादियों को सिर्फ अभी तक फिल्मों में देखा था। अब सामने देखकर अलग ही रोमांच आता है। हम नहीं आएंगे तो फिर कौन आएगा। फॉरेन टूरिस्ट भी तो हमें देख कर ही आएंगे। हां, कुछ लोग अभी पहलगाम नहीं जा रहे हैं लेकिन गुलमर्ग और सोनमर्ग जाने वालों की संख्या बढ़ गई है। पहलगाम: लौटे टूरिस्ट, बिजनेस व उम्मीद
पहलगाम की घाटी में पर्यटकों की चहल-पहल एक बार फिर से शुरू हो गई है। 20 दिनों से मार्केट में रेस्टोरेंट, घाटियों में गूंजती कैमरे क्लिक की आवाज, मैगी के स्टालों पर लगी कतारें और पार्कों में लोगों की चलती बेखौफ फैमिली पार्टी यह सब बताने के लिए काफी है कि भय की गिरफ्त अब ढीली पड़ चुकी है और पर्यटकों का जोश हाई है। कुपवाड़ा के रहने वाले मोहम्मद इकबाल सेफ कहते हैं, ‘पिछले 20 दिनों से दुकानें और मार्केट खुलने लगे हैं। अब पहलगाम में, टूरिस्ट, नौकरी और उम्मीद तीनों की वापसी हुई है।”
अमरनाथ यात्रा के लिए तैनात फोर्स
3 जुलाई से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है। हजारों श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा के लिए घाटी की ओर रुख करेंगे। यह यात्रा धार्मिक यात्रा के साथ-साथ कश्मीर की इकोनॉमी में भी इजाफा करती है। सेना, पैरामिलिट्री फोर्स की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यात्रा शुरू होने वाली है।
बैसरन घाटी पर्यटकों के लिए अभी भी बंद
बैसरन घाटी को अभी भी आम आवाजाही के लिए बंद रखा गया है। यह वो इलाका है, जिसे अक्सर ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहा जाता है, फिलहाल यहां सन्नाटा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियां इसे अभी ‘सेंसिटिव जोन’ मान रही हैं और अगला निर्णय उच्च स्तरीय समीक्षा के बाद ही लेंगी।