घर, पशुशालाएं और पुल तबाह
भारी बारिश और बाढ़ की वजह से प्रदेश में काफी नुकसान हुआ है। मंडी के धर्मपुर, गोहर और कोटली क्षेत्रों में कई घर, पशुशालाएं और एक पुल पूरी तरह बह गए हैं। बाली चौकी क्षेत्र में भी बाढ़ के कारण पुल बह गया है। मंडी के डाइट परिसर में फंसीं 29 युवतियों को गुरुद्वारे में शिफ्ट कर राहत शिविर में रखा गया है।
इन 6 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। आईएमडी के अनुसार, मंडी, कुल्लू, हमीरपुर, शिमला, सिरमौर और सोलन जिलों में बाढ़ का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आगामी सात जुलाई तक भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका है, जिसके मद्देनज़र आरेंज व येलो अलर्ट भी जारी किए गए हैं।
332 लोगों का रेस्क्यू
प्रदेश में राहत व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहे है। मंडी में सबसे ज्यादा 233 लोगों बचाया गया है। वहीं, हमीरपुर में 51 और चंबा में 3 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। हमीरपुर की सुजानपुर तहसील के ब्लाह गांव में ब्यास नदी में आई बाढ़ के कारण कई लोग फंस गए थे। पुलिस की मदद से इन लोगों को सुरक्षित निकाला गया। पंडोह डैम से पानी छोड़े जाने के कारण ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिससे पंडोह बाजार क्षेत्र खतरे में आ गया। यहां से 100 से 150 लोगों को बचाया गया है। अगले सात दिन भारी बारिश
भारतीय मौतस विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को कहा कि अगले छह से सात दिनों तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और झारखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी गई है।