कार के उड़ गए परखच्चे
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी की मदद से कार से मृत लोगों के शवों को बाहर निकाले। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है। खड़े ट्रक के पीछे से जा टकराई कार
बताया जा रहा है कि मृतकों में दंपती, उनकी दो बेटियां समेत छह लोग हैं। कार की रफ्तार तेज थी और चालक को झपकी आ गई थी, जिस वजह से वाहन ने पीछे से खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। फिलहाल, पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसकी गूंज कई सौ मीटर तक सुनाई दी।