scriptभीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, कार के उड़ गए परखच्चे | Horrific road accident in Bhojpur Bihar, 6 people died | Patrika News
राष्ट्रीय

भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, कार के उड़ गए परखच्चे

भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आरा-मोहनिया हाईवे पर दुल्हिनगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

पटनाFeb 21, 2025 / 12:33 pm

Shaitan Prajapat

Road Accident in Bhojpur: बिहार में भोजपुर जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आरा-मोहनिया हाईवे पर दुल्हिनगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस भीषण हादसे में लोगों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि सभी मृतक कार से प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर पटना लौट रहे थे। शुक्रवार तड़के लगभग तीन बजे यह हादसा हुआ। आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार को प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहा एक डॉक्टर का परिवार बक्सर में हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में कार सवार डॉक्टर जितेंद्र कुमार केसरी की दूसरी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी।

कार के उड़ गए परखच्चे

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी की मदद से कार से मृत लोगों के शवों को बाहर निकाले। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें

Accident News: 10 दिन में रूद्री रोड में 15 हादसे, दो की मौत, चौक तक 17 लाइट बंद


खड़े ट्रक के पीछे से जा टकराई कार

बताया जा रहा है कि मृतकों में दंपती, उनकी दो बेटियां समेत छह लोग हैं। कार की रफ्तार तेज थी और चालक को झपकी आ गई थी, जिस वजह से वाहन ने पीछे से खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। फिलहाल, पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसकी गूंज कई सौ मीटर तक सुनाई दी।

Hindi News / National News / भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, कार के उड़ गए परखच्चे

ट्रेंडिंग वीडियो