ऑनलाइन करें बुकिंग
टिकट की बुकिंग के लिए Confirmtkt App को डाउनलोड करें। इसकी सर्विस हिंदी, अंग्रेजी, समेत कई अन्य भाषाओं में उपलब्ध है। ऐप डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी से लॉगिन करना होगा। इसके बाद डेस्टिनेशन की जानकारी और ट्रैवल डेट सलेक्ट करें। सर्च बटन क्लिक करने के बाद ट्रेन की पूरी जानकरी आपके स्क्रीन पर उपलब्ध होगी।
IRCTC की आईडी से करें लॉगिन
स्क्रीन पर आ रहे ऑप्शन में किस ट्रेन में और किस क्लास में सफर करना है उसे सेलेक्ट करें। उसके बाद IRCTC यूजर आईडी से लॉगिन करना होगा। अगर आपका IRCTC अकाउंट नहीं खुला है तो यहां से भी यूजर आईडी बना सकते हैं। लॉगिन करने के बाद नया पेज खुलेगा। इसके अलावा पैसेंजर की जानकारी मांगी जाती है। प्रेफरेंस बर्थ की जानकारी मांगी जाती है। तमाम जानकारी भरने के बाद आपका टिकट बुकिंग कंफर्म हो जाएगा।
कन्फर्म टिकट के लिए समय
रेलवे की तत्काल टिकट की बुकिंग AC कोच के लिए सुबह 10 बजे से शुरू हो जाती है। वहीं, स्लीपर यानी नॉन AC कोच के लिए बुकिंग 11 बजे से शुरू होती है। तत्काल टिकट सर्विस यात्रा से एक दिन पहले शुरू होती है। इस पूरे प्रोसेस के दौरान समय बचत करने के लिए यात्रियों की लिस्ट पहले तैयार कर लेनी चाहिए। मास्टरलिस्ट की मदद से आप उन सभी यात्रियों की डिटेल पहले से ही सेव कर सकते हैं, जिनके लिए टिकट बुकिंग करनी है।
मास्टर लिस्ट का काम
> अब पैसेंजर का नाम, लिंग, बर्थ आदि जानकारी दर्ज करेंऔर Submit बटन पर क्लिक करें। > इसके बाद मास्टर लिस्ट बन जाएगी। > बुकिंग करतेसमय My Passenger List पर जाकर क्लि क करें।