script‘चार हफ्ते का समय देता हूं…’ चाइल्ड ट्रैफकिंग मामले पर Supreme Court ने दिल्ली पुलिस ने लगाई फटकार | Patrika News
राष्ट्रीय

‘चार हफ्ते का समय देता हूं…’ चाइल्ड ट्रैफकिंग मामले पर Supreme Court ने दिल्ली पुलिस ने लगाई फटकार

Child Trafficking in India: सुप्रीम कोर्ट ने चाइल्ड ट्रैफकिंग मामले पर सुनवाई के दौरान कहा, “चार हफ्ते का समय देता हूं, इस मामले में ठोस कार्रवाई होनी चाहिए।

भारतApr 21, 2025 / 08:15 pm

Devika Chatraj

Supreme Court on Child Trafficking: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में बच्चों के अपहरण और चाइल्ड ट्रैफिकिंग के मामले में दिल्ली पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने पुलिस को तीन गायब बच्चों का पता लगाने और बच्चा चोरी गैंग की सरगना पूजा को गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, दिल्ली पुलिस को चार हफ्ते के भीतर इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है।

SC ने दिया चार हफ्ते का समय

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा, “चार हफ्ते का समय देता हूं, इस मामले में ठोस कार्रवाई होनी चाहिए।” कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की ढीली कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही। यह मामला तब और गंभीर हो गया जब पता चला कि बच्चा चोरी गैंग संगठित तरीके से बच्चों का अपहरण और खरीद-फरोख्त कर रहा है।

दिल्ली पुलिस पर बना दबाव

सुप्रीम कोर्ट के इस कदम से चाइल्ड ट्रैफिकिंग के खिलाफ कठोर कार्रवाई की उम्मीद जगी है। दिल्ली पुलिस अब दबाव में है कि वह तय समयसीमा में अपराधियों को पकड़े और गायब बच्चों को उनके परिवारों तक पहुंचाए।

Hindi News / National News / ‘चार हफ्ते का समय देता हूं…’ चाइल्ड ट्रैफकिंग मामले पर Supreme Court ने दिल्ली पुलिस ने लगाई फटकार

ट्रेंडिंग वीडियो