सड़क उद्घाटन करने पहुंचे घोष
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को वार्ड नंबर 6 में एक नई बनी सड़क का उद्घाटन करने गए घोष को स्थानीय महिलाओं ने घेर लिया। महिलाओं ने सांसद के तौर पर उनके कार्यकाल के दौरान उनकी अनुपस्थिति पर सवाल उठाए, जिससे पूर्व राज्य भाजपा प्रमुख भड़क गए।
महिला ने पूछे सवाल?
घोष को देख एक महिला पूछती है, “आप इतने समय से कहां थे? जब आप सांसद थे, तो हमने आपको एक दिन भी नहीं देखा। अब, जब हमारे पार्षद (तृणमूल के प्रदीप सरकार) ने सड़क बनवा दी है, तो आप यहां हैं?”
आक्रामक हुए घोष
घोष ने आक्रामक तरीके से जवाब देते हुए प्रदर्शनकारियों को तृणमूल समर्थक करार दिया। भाजपा नेता ने पलटवार करते हुए कहा, “मैंने इसे अपने पैसे से बनवाया है, तुम्हारे पिता के पैसे से नहीं। जाकर प्रदीप सरकार से पूछो।”
तृणमूल पार्षद ने की निंदा
खड़गपुर से तृणमूल पार्षद और पूर्व विधायक श्री सरकार ने श्री घोष की हरकतों की निंदा की है और कहा है कि उन्होंने जिस भाषा का इस्तेमाल किया वह एक पूर्व सांसद के लिए अनुचित है। उन्होंने यह भी पूछा कि श्री घोष अब सांसद नहीं रहे, फिर भी वे सड़क का उद्घाटन करने क्यों गए। राज्य विधानसभा चुनावों से एक वर्ष पहले, इस घटना ने तृणमूल को भाजपा पर निशाना साधने का मौका दे दिया है, जिसने पिछले कई वर्षों में बंगाल में काफी प्रगति की है और अब उसका लक्ष्य ममता बनर्जी सरकार को सत्ता से हटाना है।