वायुसेना का AN-32 विमान बागडोगरा में क्रैश
बागडोगरा में शुक्रवार को भारतीय वायुसेना का एएन-32 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट आपात लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। राहत की बात यह है कि इसमें सभी क्रू मेंबर सुरक्षित हैं। हादस के बाद वायुसेना की टीमें मौके पर पहुंचकर विमान को सुरक्षित हटाने का काम कर रही हैं। ये रूसी विमान एएन-32 था और इसे भारतीय वायुसेना के ट्रांसपोर्ट ऑपरेशन की रीढ़ कहा जाता है। जगुआर लड़ाकू विमान हरियाणा में दुर्घटनाग्रस्त
इससे पहले वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान आज हरियाणा के अंबाला में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान ने प्रशिक्षण उड़ान पर अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी। हालांकि, पायलट विमान से बाहर निकल गया।
सिस्टम में खराबी से दुर्घटनाग्रस्त हुआ
भारतीय वायुसेना (IAF) अधिकारियों ने बताया कि IAF का जगुआर लड़ाकू विमान शुक्रवार को हरियाणा के अंबाला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार, फाइटर जेट गिरने के कारण कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस घटना में पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल गया है। अधिकारियों के अनुसार, विमान ने शाम की नियमित उड़ान के लिए अंबाला वायुसेना अड्डे से उड़ान भरी थी। इसके बाद सिस्टम में खराबी आ गई और यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।