नकली PA की पहचान और उसका धोखा
आरोपी की पहचान 35 वर्षीय अमरिंदर सिंह के रूप में हुई है, जो पंजाब के फिरोजपुर का निवासी है। उसने खुद को जय शाह का निजी सचिव बताकर न केवल होटल में रुकने की व्यवस्था की, बल्कि लोगों से मिलना-जुलना भी शुरू कर दिया था। हरिद्वार के होटल उदयमान में ठहरे इस शख्स ने अपनी पहचान को साबित करने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया। होटल मालिक को शक होने पर उसने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ा गया।
अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश
जांच में पता चला कि अमरिंदर पिछले तीन दिनों से हरिद्वार की इस होटल में रुका हुआ था। इस दौरान उसने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे और आईसीसी चेयरमैन जय शाह का निजी सचिव बताकर स्थानीय अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश की। उसने कई उच्च अधिकारियों को फोन कर विभिन्न कार्यों के लिए दबाव डाला। उसका यह धोखा तब तक चलता रहा, जब तक होटल मालिक ने उसकी गतिविधियों पर संदेह नहीं जताया। बीसीसीआई का नकली कार्ड बरामद
पुलिस ने अमरिंदर के पास से बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) का एक नकली पहचान पत्र भी बरामद किया है। इस फर्जी आईडी कार्ड पर जय शाह और अमरिंदर की तस्वीरें थीं, साथ ही जय शाह के कथित हस्ताक्षर भी मौजूद थे। कार्ड पर अशोक स्तंभ और बीसीसीआई का लोगो भी छपा हुआ था, जिससे यह और भी विश्वसनीय लगे। गौरतलब है कि जय शाह आईसीसी चेयरमैन बनने से पहले बीसीसीआई के सचिव रह चुके हैं।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस अब पंजाब पुलिस से संपर्क कर अमरिंदर के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि क्या उसने पहले भी इस तरह की धोखाधड़ी की है या यह उसका पहला अपराध है। हरिद्वार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।