यहां होगी बारिश
पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और झारखंड में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने इन राज्यों में 15 मार्च को बारिश की संभावना जताई है, जिससे होली का उत्साह और बढ़ सकता है। इन इलाकों के निवासियों को बारिश के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है। इन राज्यों में बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वोत्तर भारत के मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, असम, मणिपुर और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। असम-मेघालय, मणिपुर, नगालैंड और मिजोरम के कुछ हिस्सों में भी बारिश की उम्मीद है। दक्षिण भारत में केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के कुछ इलाकों में भी बारिश होने की संभावना है।
उत्तर भारत में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी से मौसम सुहावना बना रहेगा, जबकि कुछ क्षेत्रों में तापमान में बदलाव का असर देखने को मिलेगा।