Crime: बेंगलुरु में शनिवार को पुलिस ने एक महिला के साथ बलात्कार करने के आरोप में एक व्लॉगर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शादी का झांसा देकर करीब दो साल तक महिला का यौन शोषण किया। वहीं आरोपी पीड़िता को अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी भी देता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान जुनैद के रूप में हुई है, जो वझिकादावु का रहने वाला बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया के जरिए हुई थी दोस्ती
दरअसल, सोशल मीडिया के जरिए आरोपी और महिला की दोस्ती हुई थी। इसके बाद जुनैद ने महिला को शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया। जुनैद ने मलप्पुरम और आसपास के इलाकों के विभिन्न होटलों में करीब दो साल तक महिला का यौन शोषण किया। इस दौरान पीड़िता की अश्लील वीडियो और तस्वीरें भी ले ली थी। वहीं पुणे में भी महिला के साथ रेप करने की घटना सामने आई थी…
तस्वीरें वायरल करने की देता था धमकी
बता दें कि जब पीड़िता ने जुनैद पर शादी का दबाव बनाना शुरू किया तो उसने सोशल मीडिया पर अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता ने तंग आकर जुनैद की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
विदेश भागने की फिराक में था आरोपी
पुलिस ने शिकायत दर्ज होने की सूचना मिलने पर गिरफ्तारी से बचने के लिए वह विदेश जाने की फिराक में था। मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी को शनिवार तड़के पुलिस ने बेंगलुरू हवाई अड्डे के पास से गिरफ्तार कर लिया।
न्यायिक हिरासत में भेजा आरोपी
वहीं कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जुनैद को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या
बेंगलुरु में शुक्रवार को दो वकील भाई-बहनों के बीच पैतृक संपत्ति को लेकर बहस हो गई। इसके बाद छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की चाकू घोंपकर हत्या कर दी।