देरी से पहुंचने पर ग्रामीण हुए नाराज
बता दें कि बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर उसका शव स्कूल के पीछे फेंक दिया। ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि सूचना देने के बाद भी मौके पर पुलिस देरी से पहुंची थी, इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए।भीड़ ने पुलिसकर्मी को पिटा
मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद स्थानीय लोग शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। इसी दौरान भीड़ ने एक पुलिसकर्मी को पकड़ लिया और दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस घटना से अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। पुलिसकर्मी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।सूचना देने के बाद भी नहीं आई पुलिस
लोगों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के बाद भी पुलिस नहीं आई। मामले में परिजनों ने कहा कि युवक शाम 7 बजे ठेपहा बाजार जाने के लिए घर से निकला था, तभी बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया। परिजनों ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि घटना की जानकारी मिलने पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस नहीं आई और बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। यह भी पढ़ें