कैसे हुआ हादसा?
महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के लिए प्रयागराज जाने वालों लोगों की भारी भीड़ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 14 और 16 पर इकट्ठी हुई थी। तभी अचानक अफरा तफरी मच गई। जिस वजह से ये हादसा हुआ।
किसे मिलता है मुआवजा?
भारतीय रेलवे में हर चीज के अपने नियम बने हुए हैं। अगर ट्रेन में चढ़ते वक्त किसी के साथ कोई हादसा हो जाता है और उस हादसे में उस शख्स की मौत हो जाती है तो ऐसे में आईआरसीटीसी की ओर से भी मुआवजा दिया जाता है। लेकिन सभी लोगों को यह मुआवजा नहीं मिलता। आईआरसीटीसी की ओर से सिर्फ उन्हीं लोगों को मुआवजा दिया जाता है। जिन्होंने ऑनलाइन टिकट बुकिंग करते वक्त इंश्योरेंस का ऑप्शन चुना होता है।
कितने का होता है बिमा
IRCTC की ओर से 35 पैसे के प्रीमियम पर 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर दिया जाता है। यह ऑनलाइन टिकट बुकिंग करते वक्त आईआरसीटीसी के की वेबसाइट पर आता है। अगर ट्रेन में चढ़ते वक्त किसी यात्री की हादसे के चलते मौत हो जाती है तो आईआरसीटीसी उसे मुआवजा देती है।
केवल ऑनलाइन टिकट पर उपलब्ध
आईआरसीटीसी की ओर से बीमा का प्रावधान केवल ऑनलाइन टिकट पर उपलब्ध है। टिकट काउंटर इसका विकल्प नहीं दिया जाता है। हालांकि सरकार की ओर से हादसों में मृत यात्रियों को मुआवजा जरूर दिया जाता है।