scriptIndians Deported: 157 भारतीय निर्वासितों का तीसरा जत्था आज पहुंचेगा अमृतसर, इसमें अधिकतर लोग हरियाणा राज्य के | Indians Deported third batch of 157 Indian Amritsar airport today Haryana punjab rajasthan up | Patrika News
राष्ट्रीय

Indians Deported: 157 भारतीय निर्वासितों का तीसरा जत्था आज पहुंचेगा अमृतसर, इसमें अधिकतर लोग हरियाणा राज्य के

Indians Deported Update: एक दिन पहले ही शनिवार शाम को 117 भारतीयों को अमेरिका से एक सैन्य विमान से वापस लाया गया। निर्वासित 117 लोगों में से 65 पंजाब से, 33 हरियाणा से, आठ गुजरात से, तीन उत्तर प्रदेश से, दो-दो गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान से तथा एक-एक हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से थे।

भारतFeb 16, 2025 / 03:47 pm

Akash Sharma

Indian Immigrants Deported From The US

Indian Immigrants Deported From The US (File Photo)

Indians Deported Thired Batch Update: डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की ओर से अवैध अप्रवासियों पर कार्रवाई जारी है। इसी बीच भारतीय अप्रवासियों का तीसरा जत्था रविवार शाम को अमृतसर पहुंचेगा। इस विमान में कुल 157 निर्वासित लोग होंगे, जिनमें से अधिकतर हरियाणा से हैं। बता दें कि अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरने वाले अमेरिकी सैन्य विमान में होंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तीसरा जत्था 117 लोगों के दूसरे बैच के एक दिन बाद रवाना किया गया।

दूसरे जत्थे में 117 भारतीय आए

बता दें कि एक दिन पहले ही शनिवार शाम को 117 भारतीयों को अमेरिका से एक सैन्य विमान से वापस लाया गया था। निर्वासित 117 लोगों में से 65 पंजाब से, 33 हरियाणा से, आठ गुजरात से, तीन उत्तर प्रदेश से, दो-दो गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान से तथा एक-एक हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से थे। अमेरिका से अवैध रूप से भारत आए भारतीय प्रवासियों को वापस लाने वाली उड़ानें अमृतसर एयरपोर्ट पर उतर रही हैं। निर्वासित लोगों का नया जत्था भी इसी स्थान पर उतरेगा।

दो निर्वासितों को पंजाब पुलिस ने एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

शनिवार को भारत पहुंचे निर्वासितों में से दो लोगों संदीप और प्रदीप को पंजाब पुलिस ने एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। जो चचेरे भाई भी हैं। वे पंजाब के पटियाला में अपने घर पर एक हत्या के मामले में वांछित थे। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी राजपुरा शहर के रहने वाले हैं और हत्या के मामले में उन्हें पहले ही घोषित अपराधी घोषित किया जा चुका है। बता दें कि US से निर्वासित भारतीयों का पहला जत्था, जिसमें 104 लोग शामिल थे, 5 फरवरी को एक सैन्य विमान से भारत पहुंचा।

अमृतसर एक पवित्र शहर है इसे बदनाम न करें- CM

हालांकि, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने इस उद्देश्य के लिए अमृतसर एयरपोर्ट का उपयोग करने पर अपनी आपत्ति जताई है। पंजाब CM भगवंत मान ने कहा, “क्या किसी को वेटिकन सिटी में निर्वासन के उद्देश्य से विमान उतारने की अनुमति दी जाएगी? अमृतसर एक पवित्र शहर है। भाजपा जानबूझकर ऐसे विमानों को यहां उतरने की अनुमति देकर अमृतसर को बदनाम कर रही है।” href="https://www.patrika.com/national-news/deportation-american-plane-reached-amritsar-with-the-second-batch-of-116-indians-know-which-state-has-the-most-19401950" target="_blank" rel="noopener">पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, “राज्य सरकार निर्वासित पंजाबियों को उनकी क्षमता के अनुसार अवसर प्रदान करेगी। वे हमारे लोग हैं। हम उन्हें हर संभव मदद देंगे।”

Hindi News / National News / Indians Deported: 157 भारतीय निर्वासितों का तीसरा जत्था आज पहुंचेगा अमृतसर, इसमें अधिकतर लोग हरियाणा राज्य के

ट्रेंडिंग वीडियो