प्रशासन ने दी चेतावनी
प्रशासन ने साथ ही चेतावनी दी कि अगर कोई इसका उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि किसानों के दिल्ली कूच को लेकर शंभू बॉर्डर पर भारी सुक्षा बल तैनात कर दिया है ताकि किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोका जा सके।
विरोध प्रदर्शन को हुए 307 दिन
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा विरोध प्रदर्शन (Kisan Andolan) 307वें दिन में प्रवेश कर गया है और 101 किसानों का हमारा तीसरा ‘जत्था’ 12 बजे तक दिल्ली के लिए रवाना होगा। पूरा देश इस विरोध प्रदर्शन से जुड़ा हुआ है लेकिन हमारे प्रधानमंत्री इसे दूरी बनाए हुए हैं और केंद्रीय कृषि मंत्री इस बारे में कुछ नहीं कह रहे हैं। सरकारी एजेंसियां यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रही हैं कि ‘मोर्चा’ जीत न पाए।
दिल्ली की ओर करेंगे पैदल कूच
किसानों ने ऐलान किया है वे बिना ट्रैक्टर-ट्रॉली पैदल निकलेंगे और राष्ट्रीय राजधानी पहुंचकर दिखाएंगे। वहीं किसानों को रोकने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। दिल्ली से लेकर हरियाणा तक पुलिस अलर्ट है। किसानों ने जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत पर भी चिंता जताई और अंबाला डीसी की ओर से डीसी संगरूर को पत्र लिखने पर षडयंत्र की भी आशंका जताई।