scriptकुणाल कामरा बोले-सियासी सर्कस का मजाक उड़ाना कानून के खिलाफ नहीं, शिवसेना बोली- उन्हें छोड़ेंगे नहीं | Kunal Kamra said- My number is being leaked, making fun of political circus is not against the law | Patrika News
राष्ट्रीय

कुणाल कामरा बोले-सियासी सर्कस का मजाक उड़ाना कानून के खिलाफ नहीं, शिवसेना बोली- उन्हें छोड़ेंगे नहीं

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने कहा कि हमारे नेताओं और हमारी राजनीतिक व्यवस्था के सर्कस का मजाक उड़ाना कानून के विरुद्ध नहीं है। वहीं महाराष्ट्र के मंत्री गुलाब रघुनाथ पाटिल ने कहा है कि शिवसेना नहीं छोड़ेगी।

भारतMar 25, 2025 / 11:57 am

Anish Shekhar

अपनी जोक के कारण विवादों में फंसे कॉमेडियन कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने हैबिटेट क्लब में हुई तोड़फोड़ की निंदा भी की है। वहीं, उन्होंने माफी नहीं मांगने की बात कही है। वहीं शिवसेना की ओर से भी धमकियों का सिलसिला जारी है।
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जारी अपने बयान में हैबिटेट क्लब में तोड़फोड़ की निंदा की है। उन्होंने कहा, “मनोरंजन स्थल केवल एक मंच है। सभी प्रकार के शो के लिए एक जगह है। हैबिटेट (या कोई अन्य स्थल) मेरी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं है, न ही उसके पास इस बात पर कोई शक्ति या नियंत्रण है कि मैं क्या कहता या करता हूं। न ही कोई राजनीतिक दल ऐसा करता है।”
कामरा ने आगे कहा, “किसी कॉमेडियन के शब्दों के लिए किसी आयोजन स्थल पर हमला करना उतना ही मूर्खतापूर्ण है, जितना टमाटर ले जा रही एक ट्रक को इसलिए पलट देना, क्योंकि परोसा गया बटर चिकन आपको पसंद नहीं आया।”

राजनीतिक व्यवस्था के सर्कस का मजाक उड़ाना कानून के विरुद्ध नहीं

उन्हें मिल रही धमकियों को लेकर कामरा ने कहा, “भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के हमारे अधिकार का उपयोग केवल शक्तिशाली और अमीर लोगों की चापलूसी करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए, भले ही आज का मीडिया हमें अन्यथा विश्वास दिलाए। एक शक्तिशाली सार्वजनिक व्यक्ति की कीमत पर मजाक को बर्दाश्त न कर पाने की आपकी अक्षमता मेरे अधिकार की प्रकृति को नहीं बदलती। जहां तक मुझे पता है, हमारे नेताओं और हमारी राजनीतिक व्यवस्था के सर्कस का मजाक उड़ाना कानून के विरुद्ध नहीं है। हालांकि, मैं अपने खिलाफ की गई किसी भी कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस और अदालतों के साथ सहयोग करने को तैयार हूं।”
उन्होंने आगे लिखा, “लेकिन, क्या कानून उन लोगों के खिलाफ निष्पक्ष और समान रूप से लागू होगा, जिन्होंने यह तय किया है कि किसी मजाक से आहत होने पर तोड़फोड़ करना उचित प्रतिक्रिया है? और बीएमसी के उन अनिर्वाचित सदस्यों के खिलाफ, जो आज बिना किसी पूर्व सूचना के हैबिटेट पहुंचे और हथौड़ों से जगह को तोड़ दिया? शायद अपने अगले स्थान के लिए, मैं एलफिंस्टन ब्रिज या मुंबई में किसी अन्य संरचना का चयन करूंगा, जिसे शीघ्र ध्वस्त करने की आवश्यकता है।”
यह भी पढ़ें

यह कोई पहली बार नहीं! विवादों से रहा है कुणाल कामरा का गहरा नाता

मेरा नंबर किया जा रहा लीक

कामरा ने लिखा, “जो लोग मेरा नंबर लीक करने या मुझे लगातार कॉल करने में व्यस्त हैं, मुझे यकीन है कि अब तक आपको एहसास हो गया होगा कि सभी अज्ञात कॉल मेरे वॉयसमेल पर जाते हैं, जहां आपको वही गाना सुनाया जाएगा, जिससे आप नफरत करते हैं।”
कॉमेडियन ने माफी नहीं मांगने की बात कही। उन्होंने लिखा, “मैं माफी नहीं मांगूंगा। मैंने जो कहा वह बिल्कुल वही है जो अजित पवार (प्रथम उपमुख्यमंत्री) ने एकनाथ शिंदे (द्वितीय उपमुख्यमंत्री) के बारे में कहा। मुझे इस भीड़ से डर नहीं लगता और मैं अपने बिस्तर के नीचे छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा।”

‘शिवसेना छोड़ेगी नहीं’

कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा एक शो के दौरान दिए गए बयान पर माफ़ी मांगने से इनकार करने पर महाराष्ट्र के मंत्री गुलाब रघुनाथ पाटिल ने कहा, “अगर वह माफ़ी नहीं मांगते हैं, तो हम उनसे अपने अंदाज़ में बात करेंगे…शिवसेना उन्हें नहीं छोड़ेगी…हम यह अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे…अगर वह माफ़ी नहीं मांगते हैं, तो वह बाहर आ जाएंगे, कहां छिपेंगे?…शिवसेना अपना असली रूप दिखाएगी”

Hindi News / National News / कुणाल कामरा बोले-सियासी सर्कस का मजाक उड़ाना कानून के खिलाफ नहीं, शिवसेना बोली- उन्हें छोड़ेंगे नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो