scriptTelangana: शादी के मंडप में एक व्यक्ति ने दो महिलाओं के साथ किया विवाह, दोनों के साथ था लिव-इन में | Telangana: A man married two women in the wedding hall, he was in a live-in relationship with both of them | Patrika News
राष्ट्रीय

Telangana: शादी के मंडप में एक व्यक्ति ने दो महिलाओं के साथ किया विवाह, दोनों के साथ था लिव-इन में

Telangana: गुमनूर गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि वह लाल देवी और झलकारी देरी से प्रेम करते हैं और उन्होंने एक ही समारोह में उनसे शादी करने का फैसला किया है।

हैदराबाद तेलंगानाMar 29, 2025 / 10:01 am

Ashib Khan

Telangana: तेलंगाना में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति ने एक ही समय दो महिलाओं के साथ शादी की। इतना ही नहीं उसने शादी के कार्ड पर भी दोनों महिलाओं के नाम भी लिखवाया था और एक भव्य समारोह का आयोजन भी किया। पूरा मामला कोमाराम भीम आसिफाबाद जिले की बताई जा रही है। 

दोनों के साथ था लिव-इन में

लिंगापुर मंडल के गुमनूर गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि वह लाल देवी और झलकारी देरी से प्रेम करते हैं और उन्होंने एक ही समारोह में उनसे शादी करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि वह पिछले तीन साल से दोनों महिलाओं के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में था। 

परिवार वाले रहे मौजूद

दरअसल, शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति का दो महिलाएं हाथ थामे हुए हैं और तीनों परिवार, रिश्तेदारों और ग्रामीणों की मौजूदगी में रस्में निभा रहे हैं। 

2021 में भी आया था ऐसा ही मामला

बता दें कि यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी दो महिलाओं के साथ एक साथ शादी करने का मामला सामने आया था। तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में 2021 में एक व्यक्ति ने व्यक्ति ने एक ही मंडप में दो महिलाओं के साथ शादी की थी। 
यह भी पढ़ें

‘हैलो! आपकी बेटी को मार दिया..’, बेंगलुरु में पत्नी की हत्या कर सूटकेस में छिपाया शव

भारत में हिंदुओं के लिए बहुविवाह करना अवैध है। 1955 में लागू हुए हिंदू विवाह अधिनियम (Hindu Marriage Act) के तहत, हिंदू धर्म को मानने वालों के लिए एक समय में एक से अधिक पति या पत्नी रखना प्रतिबंधित है। इस कानून के अनुसार, विवाह एक पवित्र बंधन माना जाता है और यह एक पुरुष और एक महिला के बीच एकमात्र वैध संबंध को मान्यता देता है।

Hindi News / National News / Telangana: शादी के मंडप में एक व्यक्ति ने दो महिलाओं के साथ किया विवाह, दोनों के साथ था लिव-इन में

ट्रेंडिंग वीडियो