एकनाथ शिंदे पर कुणाल कामरा की कॉमेडी के बाद तोडफोड़, संजय निरुपम बोले- करेंगे धुलाई, बंद हुआ स्टूडियो
controversy of kumar kamra: शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने कुणाल कामरा की टिप्पणी का सपोर्ट किया है। उन्होंने कहा कि कामरा ने जो गाना गया है वो एकदम सच था।
Kunal Kamra: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करना स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को भारी पड़ गया है। शिंदे पर की गई टिप्पणी के बाद बवाल मच गया। गुस्साए शिवसेना समर्थकों ने द यूनिकॉन्टिनेंटल मुंबई” के कार्यालय में तोड़फोड़ की। शिवसेना समर्थकों ने कुणाल कामरा पर एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की। शिवसेना नेता संजय निरुपम ने खुले आम कामरा की ‘धुलाई’ करने की धमकी दे डाली। इस बीच जिस स्टूडियो में कामरा का शो हुआ, उसके प्रबन्धकों ने स्टुडियो को अस्थाई रूप से बंद करने की घोषणा की है।
वहीं पार्टी नेताओं ने कॉमेडियन को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें सांप की दुम पर पैर नहीं रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुणाल कामरा एक किराए के कॉमेडियन हैं, और वह कुछ पैसों के लिए हमारे नेता पर टिप्पणी कर रहा हैं। महाराष्ट्र की बात तो दूर, कुणाल कामरा पूरे भारत में कहीं भी स्वतंत्र रूप से नहीं जा सकते, शिवसैनिक उन्हें उनकी जगह दिखा देंगे।
इसके बाद शिवसैनिकों ने उस कॉमेडी स्टुडियो में तोडफोड़ की, जहां कामरा ने शो किया था।
#WATCH | Mumbai: Shiv Sena (Eknath Shinde faction) workers vandalised Habitat Comedy Club in Khar after comedian Kunal Kamra's remarks on Maharashtra DCM Eknath Shinde here sparked backlash. (23.03)
शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने आगे कहा कि हमें संजय राउत और शिवसेना (यूबीटी) के लिए दुख है कि उनके पास हमारे नेता पर टिप्पणी करने के लिए कोई पार्टी कार्यकर्ता या नेता नहीं बचा है, यही वजह है कि वे इस काम के लिए उनके (कुणाल कामरा) जैसे लोगों को काम पर रख रहे हैं। हम बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा का पालन करते हैं, और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कुणाल कामरा न तो महाराष्ट्र में और न ही देश में कहीं भी स्वतंत्र रूप से घूम सके। कुणाल कामरा को करारा जवाब मिलेगा, और वह आकर अपनी गलती के लिए माफ़ी मांगेंगे।
वहीं शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कामरा को धमकी दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि सुबह 11 बजे कुणाल कामरा की ‘धुलाई’ करेंगे।
स्टैंड-अप कॉमेडी शो के लिए पसंदीदा स्थल मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो ने बंद करने का फैसला किया है। अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किए गए एक बयान में, द हैबिटेट ने कहा कि उसने तब तक बंद करने का फैसला किया है जब तक कि हम खुद को और अपनी संपत्ति को खतरे में डाले बिना मुक्त अभिव्यक्ति के लिए एक मंच प्रदान करने का सबसे अच्छा तरीका नहीं खोज लेते।
कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी पर शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाया गया। एक ऐसा नेता जो खुद के दम पर ऑटो चालक से लेकर भारत के दूसरे सबसे बड़े राज्य का सीएम बना। उन पर की गई टिप्पणी में अहंकार की बू आती है।
आदित्य ठाकरे ने कुणाल कामरा का किया समर्थन
शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने कुणाल कामरा की टिप्पणी का सपोर्ट किया है। उन्होंने कहा कि कामरा ने जो गाना गया है वो एकदम सच था। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि शिंदे के कायर गिरोह ने कॉमेडी शो का मंच तोड़ दिया, जहां कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एकनाथ पर एक गाना गाया, जो 100 प्रतिशत सच था। केवल एक असुरक्षित कायर ही किसी के गाने पर प्रतिक्रिया करेगा।
क्या है पूरा मामला
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने शो के दौरान फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के मोडिफाइड गाने के सहारे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाया। कुणाल कामरा ने एक्स पर इसकी एक वीडियो क्लिप भी शेयर की है। जिसमें उनका इशारा एकनाथ शिंदे की तरफ था, जिन्होंने 2022 में शिवसेना से बगावत की थी। कामरा की इस टिप्पणी के बाद शिवसेना समर्थक भड़क गए।
20 शिवसेना समर्थकों पर दर्ज हुई FIR
वहीं शिवसेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल और 19 अन्य के खिलाफ हैबिटेट स्टैंडअप कॉमेडी सेट पर तोड़फोड़ करने के आरोप में FIR दर्ज़ की गई है। बीएनएस और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई।
Hindi News / National News / एकनाथ शिंदे पर कुणाल कामरा की कॉमेडी के बाद तोडफोड़, संजय निरुपम बोले- करेंगे धुलाई, बंद हुआ स्टूडियो