एकनाथ शिंदे को लेकर ये बोले तटकरे
एनसीपी नेता ने शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे को लेकर कहा कि उनकी नाराजगी किसकी है, इसका सवाल ही नहीं उठता। इसलिए ये चर्चाएं बेबुनियाद हैं। जिस दिन एकनाथ शिंदे, अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल और मैं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले, उसी दिन तय हो गया था कि सीएम BJP से होगा, एकनाथ शिंदे भी मीटिंग में शामिल थे, इसलिए वो चैप्टर अब बंद हो गया है।
अजित पवार के दिल्ली जाने पर ये बोले तटकरे
एनसीपी नेता अजित पवार के दिल्ली जाने पर सुनील तटकरे ने कहा कि मुझे अभी भी अजित पवार के दिल्ली आने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। मैं पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष हूं लेकिन मुझे किसी बैठक के बारे में जानकारी नहीं है। केंद्रीय गृहमंत्री शाह के साथ बैठक में तय हुआ था कि मुख्यमंत्री बीजेपी का ही बनेगा। किस पार्टी के पास कितने और कौन से विभाग होंगे इस पर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है।