‘चुनाव परिणामों के लिए आप जवाबदेह होंगे’
खड़गे ने संगठन में कुछ और बदलावों का भी संकेत देते हुए कहा कि कुछ बदलाव पहले ही हो चुके हैं तथा कुछ और होने वाले हैं। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि मैं आपसे जवाबदेही की सबसे महत्वपूर्ण बात के बारे में बात करना चाहता हूं। राज्यों में संगठन को नया स्वरूप देने और भविष्य के सभी चुनाव परिणामों के लिए आप सभी को जवाबदेह ठहराया जाएगा।
‘कठिन समय में चट्टान की तरह पार्टी के पीछे खड़े रहे’
पार्टी ने हाल ही में नये संगठन में नये पदाधिकारियों को शामिल किया है। बैठक में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सभी महासचिव और विभिन्न राज्यों के प्रभारी शामिल हुए। खड़गे ने कहा, बूथ से लेकर मुख्यालय तक जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करना आपकी जिम्मेदारी है। आपको ऐसे लोगों को लाना होगा जो वैचारिक रूप से प्रतिबद्ध हों और जो कठिन समय में चट्टान की तरह पार्टी के पीछे खड़े रहे हों।
‘दल बदल करने वाले लोगों से सावधान’
मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी नेताओं से कहा कि कभी-कभी संगठन को मजबूत करने का प्रयास करते समय जल्दबाजी में ऐसे लोगों को लाया जाता है जो मुश्किल समय में भाग जाते हैं। हमें ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए। बैठक में अपने उद्घाटन भाषण में खड़गे ने कहा कि दिल्ली ने बदलाव के लिए मतदान किया है और उन्होंने संसाधनों की कमी के बावजूद अच्छी लड़ाई लड़ने के लिए राज्य नेतृत्व के प्रयासों की सराहना की। दिल्ली में अगले 5 सालों तक उठाएंगे जनहित मुद्दे
भाजपा 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी और उसने 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटें जीत लीं। 5 फरवरी को हुए चुनावों में आप ने 22 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी नेताओं को अगले पांच वर्षों में जनहित के मुद्दे उठाने चाहिए और संगठन को दिल्ली में प्रमुख विपक्षी दल के रूप में उभरने के लिए प्रयास करना चाहिए।
मोदी सरकार पर बोला हमला
सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अमेरिका से निर्वासित भारतीयों का अपमान रोकने में विफल रहे। खड़गे ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री भारत पर अमेरिकी टैरिफ का विरोध करने में विफल रहे, जो न केवल देश का बल्कि सभी भारतीयों का अपमान है।