scriptManipur Violence: मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के घर के पास मिला बम, बढ़ाई गई सुरक्षा | Manipur Violence Chief Minister Biren Singh Bomb found near cm house security beefed up | Patrika News
राष्ट्रीय

Manipur Violence: मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के घर के पास मिला बम, बढ़ाई गई सुरक्षा

Manipur Violence: मणिपुर की राजधानी इंफाल में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (CM N Biren Singh) के आवास के पास आज एक जिंदा मोर्टार बम मिला।

नई दिल्लीDec 17, 2024 / 04:59 pm

Akash Sharma

Manipur Violence Imphal Curfew

Manipur Violence

Manipur Violence: मणिपुर में जारी जातीय हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इसी बीच राजधानी इंफाल में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (CM N Biren Singh) के आवास के पास आज यानी मंगलवार, 17 दिसंबर को एक जिंदा मोर्टार बम मिला। सीएम आवास के पास बम मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। बता दें कि बम इंफाल में कोइरेंगेई इलाके में मिला है। यहीं पास में CM का निजी आवास है। बम मिलने के बाद पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास के आसपास की सिक्योरिटी बड़ा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एक दिन पहले रॉकेट से दागा गया बम

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय लोगों का कहना है कि सोमवार रात को इलाके में रॉकेट से चलने वाले बम को दागा गया था। गनीमत रही कि बम फटा नहीं। हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बम कहां से आया और इसके CM आवास के पास मिलने का क्या बड़ा कारण है। पुलिस की ओर से इसकी जांच जारी हैं।

मणिपुर हिंसा में अबतक इतने लोगों की गई जान

मणिपुर में पिछले दिनों उपद्रवियों ने बिहार के दो मजदूरों को गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ में एक उग्रवादी को भी मार गिराया। मणिपुर में पिछले डेढ़ साल से जातीय हिंसा जारी है। इसमें 250 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और 20,000 से अधिक लोग विस्थापित हैं।

Hindi News / National News / Manipur Violence: मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के घर के पास मिला बम, बढ़ाई गई सुरक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो