एक दिन पहले रॉकेट से दागा गया बम
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय लोगों का कहना है कि सोमवार रात को इलाके में रॉकेट से चलने वाले बम को दागा गया था। गनीमत रही कि बम फटा नहीं। हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बम कहां से आया और इसके CM आवास के पास मिलने का क्या बड़ा कारण है। पुलिस की ओर से इसकी जांच जारी हैं। मणिपुर हिंसा में अबतक इतने लोगों की गई जान
मणिपुर में पिछले दिनों उपद्रवियों ने बिहार के दो मजदूरों को गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ में एक उग्रवादी को भी मार गिराया। मणिपुर में पिछले डेढ़ साल से जातीय हिंसा जारी है। इसमें 250 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और 20,000 से अधिक लोग विस्थापित हैं।