scriptबच्चों का नाम ‘सिंदूर’ रख रहे हैं माता-पिता, PM ने सुनाया मन को छू लेने वाला किस्सा | Mann Ki Baat: Parents are naming their children Sindoor, PM narrated heart touching story | Patrika News
राष्ट्रीय

बच्चों का नाम ‘सिंदूर’ रख रहे हैं माता-पिता, PM ने सुनाया मन को छू लेने वाला किस्सा

PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 122वें एपिसोड में आतंकवाद के खिलाफ देश की एकजुटता की खुलकर सराहना की।

भारतMay 25, 2025 / 02:26 pm

Shaitan Prajapat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo-IANS)

PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 122वें एपिसोड में आतंकवाद के खिलाफ देश की एकजुटता की खुलकर सराहना की। उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को भारत की सैन्य शक्ति, साहस और संकल्प का प्रतीक बताया और कहा कि यह ऑपरेशन न केवल आतंकवादियों के ठिकानों को खत्म करने वाला सैन्य अभियान था, बल्कि देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता की प्रेरणा भी बन गया है।

संबंधित खबरें

पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट

प्रधानमंत्री ने कहा, आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, आक्रोश से भरा हुआ है और संकल्पबद्ध है। हर भारतीय का यही संकल्प है कि हमें आतंकवाद को जड़ से खत्म करना है। उन्होंने सेना की प्रशंसा करते हुए कहा कि सीमा पार आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना की सटीक कार्रवाई ने पूरी दुनिया में भारत की छवि को मजबूत किया है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं, बल्कि बदलते भारत का प्रतीक

पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की चर्चा करते हुए कहा कि इस अभियान ने विश्व भर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को एक नया उत्साह और आत्मविश्वास दिया है। उन्होंने कहा, यह सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं था, बल्कि यह बदलते भारत का प्रतीक है – एक ऐसा भारत जो आतंक के खिलाफ निर्णायक और निडर कार्रवाई करता है।

सेना के पराक्रम को किया नमन

प्रधानमंत्री ने इस दौरान देशभर में उत्साह से निकाली गईं तिरंगा यात्राओं का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि किस तरह छोटे गांवों, कस्बों और शहरों में हजारों लोग तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे, सेना के पराक्रम को नमन किया और देशभक्ति की भावना का इज़हार किया। उन्होंने कहा, चंडीगढ़ जैसे शहरों में तो हजारों युवाओं ने सिविल डिफेंस वॉलंटियर बनने के लिए नामांकन किया, जो यह दर्शाता है कि युवा पीढ़ी देश की सुरक्षा और सेवा के लिए तत्पर है।

सेना और राष्ट्र को सलाम कर रहे हैं लोग

मोदी ने यह भी साझा किया कि सोशल मीडिया पर कैसे लोग कविताएं, संकल्प गीत और पेंटिंग्स के माध्यम से सेना और राष्ट्र को सलाम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह भावनात्मक जुड़ाव और जनसामान्य की भागीदारी ही है जो भारत को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में और मज़बूत बनाती है।
यह भी पढ़ें

Monsoon 2025 Update: 16 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें आपके राज्य में कब आएगा मानसून?


बच्चों का नाम ‘सिंदूर’ रख रहे हैं माता-पिता

प्रधानमंत्री ने अपने हालिया बीकानेर दौरे का भी जिक्र किया और बताया कि वहां एक बच्चे ने उन्हें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बनाई गई पेंटिंग भेंट की थी। उन्होंने भावुक होकर बताया कि बिहार के कटिहार और उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जैसे जिलों में, इस दौरान जन्मे बच्चों का नाम ‘सिंदूर’ रखा गया है – यह दिखाता है कि यह ऑपरेशन देशवासियों के दिलों को किस हद तक छू गया है। अंत में पीएम मोदी ने देशवासियों से राष्ट्रीय सुरक्षा और एकता के इस संकल्प को बनाए रखने की अपील की और कहा कि यही भारत को आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में विजयी बनाएगा।

Hindi News / National News / बच्चों का नाम ‘सिंदूर’ रख रहे हैं माता-पिता, PM ने सुनाया मन को छू लेने वाला किस्सा

ट्रेंडिंग वीडियो