script‘UP में मुसलमानों पर अत्याचार हो रहे हैं उनकी मस्जिदें..’, POK और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले पर बोले फारूक अब्दुल्ला | ‘Muslims are being tortured in UP and their mosques are being demolished…’: Farooq Abdullah | Patrika News
राष्ट्रीय

‘UP में मुसलमानों पर अत्याचार हो रहे हैं उनकी मस्जिदें..’, POK और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले पर बोले फारूक अब्दुल्ला

Attacks on Minorities: बांग्लादेश और पीओके में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने निंदा की है। उन्होंने इसे बेहद गलत बताते हुए कहा कि सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए।

जम्मूDec 08, 2024 / 09:35 pm

Ashib Khan

Farooq Abdullah

Farooq Abdullah

Attacks on Minorities: बांग्लादेश और पीओके में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने निंदा की है। उन्होंने इसे बेहद गलत बताते हुए कहा कि सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर इस मुद्दे पर चुप रनहे का आरोप लगाया। एनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि यह बहुत गलत है क्योंकि वहां भी दूसरे धर्मों के लोग रहते हैं। दूसरे धर्म के लोगों का उन्हें भी सम्मान करना चाहिए। केंद्र सरकार इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार की यह जिम्मेदारी है कि वह भारत के पड़ोसी देशों में हो रहे मानवाधिकार हनन पर कड़ी प्रतिक्रिया दे। 

‘UP में मुसलमानों पर हो रहा अत्याचार’

इस दौरान फारूक अब्दुल्ला ने यूपी में मुसलमानों के खिलाफ हो रही घटनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यूपी में मुसलमानों पर अत्याचार किए जा रहे हैं। उनकी मस्जिदें और घर तोड़े जा रहे हैं। उन्होंने इस मामले पर भी केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा और इसे गंभीर मामला बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म या समुदाय को निशाना बनाना गलत है और सरकार को चाहिए कि वह इस प्रकार की घटनाओं को सख्ती से रोके। पिछले कुछ समय से पीओके और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हमले की घटनाएं बढ़ी हैं। मंदिरों पर हमले, घर जलाने और सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ध्यान खींचा है। 

मैंने हिंदू धर्म के खिलाफ नहीं, हिंदुत्व के खिलाफ बोला है- मुफ्ती

PDP नेता इल्तिजा मुफ़्ती ने कहा यह महात्मा गांधी का भारत है। मैंने हिंदू धर्म के खिलाफ़ नहीं, हिंदुत्व के खिलाफ़ बोला है। मैंने वीर सावरकर के इस फिलॉसफी के खिलाफ़ बोला है कि भारत केवल हिंदुओं के लिए है। मैं जानती हूं कि हिंदू धर्म एक ऐसा धर्म है जो शांति और करुणा को बढ़ावा देता है। मैं हिंदुत्व के खिलाफ़ हूं क्योंकि यह एक बीमारी है जिसे जड़ से खत्म करने की ज़रूरत है।

Hindi News / National News / ‘UP में मुसलमानों पर अत्याचार हो रहे हैं उनकी मस्जिदें..’, POK और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले पर बोले फारूक अब्दुल्ला

ट्रेंडिंग वीडियो