क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक बिहार के मुजफ्फरपुर का मयंक नाम का एक युवक लक्ष्मीपुर गांव की शादीशुदा महिला फैंसी के साथ लंबे समय से प्रेम संबंध में था। एक शुक्रवार की रात, मयंक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए चुपचाप उसके घर जा पहुंचा। दोनों घर के पिछले हिस्से में छिपकर बातें कर रहे थे, तभी फैंसी के पिता सचिंद्र सिंह की नजर उन पर पड़ गई। सचिंद्र ने तुरंत मयंक को पकड़ लिया और शोर मचा दिया। उनकी आवाज सुनते ही परिवार के बाकी लोग और गांव वाले भी वहां आ पहुंचे, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।प्रेमी को लात-घूंसों से पिटाई
गुस्साई भीड़ ने प्रेमी को चारों तरफ से घेर लिया और उस पर लात-घूसों की बरसात कर दी। मयंक बार-बार रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन क्रोध में भरे ग्रामीणों ने उसकी कोई बात न सुनी और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। इसी बीच किसी ने पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक गांव वालों ने मामले को अपने हाथ में ले लिया था और खुद ही इसका हल निकालने का मन बना लिया था। ग्रामीणों और परिवार वालों ने मिलकर यह तय किया कि प्रेमी और प्रेमिका की शादी करा दी जाए। फिर गांव के मंदिर में हिंदू रीतियों के साथ दोनों का विवाह संपन्न करवा दिया गया, जिसके बाद पुलिस को बिना कुछ किए वापस जाना पड़ा।क्या बोली पुलिस?
ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि बरियारपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव मे लड़का अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। घर वालों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद काफी हंगामा हुआ। ग्रामीणों ने पुलिस को हंगामा की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने बताया कि दोनों शादी करना चाहते हैं। मयंक लड़की के घर मिलने पहुंचा था। लड़की पक्ष ने लड़के को बंधक बना लिया था। पुलिस जब तक पहुंची तब तक दोनों पक्ष आपस में समझौता कर लिए थे।शादीशुदा थी प्रेमिका
इस शादी की सबसे रोचक बात यह है कि फैंसी (प्रेमिका) पहले से ही विवाहित थी। उसकी शादी 2022 में महुआ गांव के एक युवक के साथ हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद यह खुलासा हुआ कि उसका पति मानसिक रूप से कमजोर है। इसी कारण शादी के महज छह महीने बाद फैंसी अपने मायके वापस आ गई थी। हालांकि, उसका तलाक अभी तक नहीं हुआ था। इसके बावजूद, परिजनों ने मयंक के साथ उसकी शादी करवा दी और उसे नए ससुराल के लिए विदा कर दिया।ये भी पढ़ें : बातों में फंसा कर विदेशी युवक ने भारतीय लड़कियों से बनवाये Private Video, फिर कर दिया बड़ा खेला, जानें पूरा मामला