scriptNational Voters Day 2025: देशभर में आज मनाया जा रहा है नेशनल वोटर्स डे, जानें थीम, इतिहास, महत्व और कोट्स | National Voters Day 2025 quotes theme history significance date gk upsc importance 25 january date voter id | Patrika News
राष्ट्रीय

National Voters Day 2025: देशभर में आज मनाया जा रहा है नेशनल वोटर्स डे, जानें थीम, इतिहास, महत्व और कोट्स

National Voters Day 2025: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के लिए 25 जनवरी का दिन इसलिए चुना गया क्योंकि इसी दिन 1950 में भारत के निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी।

नई दिल्लीJan 25, 2025 / 12:40 pm

Akash Sharma

National Voters Day 2025 quotes theme history

National Voters Day 2025

National Voters Day 2025: देश में हर साल 25 जनवरी को भारत राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाता है। बता दें कि मतदाता दिवस 1950 में भारत के चुनाव आयोग (ECI) की स्थापना का प्रतीक है। नेशनल वोटर्स डे की शुरुआत 2011 से हुई। इस विशेष दिन का उद्देश्य मतदाता भागीदारी को प्रोत्साहित करना और मतदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इसके साथ ही ये खास दिन नागरिकों को उनके वोट के माध्यम से देश के भविष्य को शेप देने में उनकी भूमिका पर प्रकाश डालता है। मतदान के महत्व को बढ़ावा देने के लिए देशभर में सार्वजनिक रैलियां, वाद-विवाद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं-

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का इतिहास (History Of National Voters’ Day)

राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरुआत युवा लोगों को मतदाता (Youth Voters) के रूप में पंजीकरण कराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए 2011 में की गई थी। बता दें कि यह पहल तब शुरू हुई जब यह देखा गया कि कई योग्य युवा मतदान के लिए पंजीकरण नहीं करा रहे थे। तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार ने इन युवा मतदाताओं को पंजीकृत करने और उन्हें उनके मतदाता पहचान पत्र (EPIC) देने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक विशेष दिन बनाने का फैसला किया। बता दें कि इस अवसर के लिए 25 जनवरी का दिन इसलिए चुना गया क्योंकि इसी दिन 1950 में भारत के निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी।

नेशनल वोटर्स डे थीम 2025 (National Voters’ Day 2025 Theme)

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 का थीम है ‘मतदान से बढ़कर कुछ नहीं, मैं निश्चित रूप से मतदान करूंगा‘ यह थीम पिछले साल से जारी है। यह देश के नेतृत्व को आकार देने के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण के रूप में मतदान के महत्व पर प्रकाश डालता है। यह दिवस भारत के निर्वाचन आयोग का सम्मान करता है तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने में उसके प्रयासों को मान्यता देता है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 का महत्व (Significance)

नेशनल वोटर्स डे एक महत्वपूर्ण अवसर है यह लोकतंत्र में मतदान के अधिकार और जिम्मेदारी दोनों के महत्व को उजागर करता है। इस खास दिन का उद्देश्य मतदान के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना और नागरिकों को चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस दिन मुख्य रूप से पहली बार वोट करने वालों को पंजीकृत करके और मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) प्रदान करके उनकी मदद करने पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। इसके अलावा राष्ट्रीय मतदाता दिवस, लोगों को मतदान प्रक्रिया और उनके वोट के प्रभाव के बारे में शिक्षित करने वाले अभियान आयोजित करके चुनावी साक्षरता को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

ये भी पढ़े: Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस परेड इस बार क्यों है खास? जानें मुख्य अतिथि, झांकियों और सुरक्षा की पूरी जानकारी

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 मैसेज (Quotes)

“हर वोट मायने रखता है। अपने लोकतंत्र में दर्शक मत बनो। अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करो।” – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
“हम वोट इसलिए नहीं देते कि हम उदारवादी या रूढ़िवादी हैं, बल्कि इसलिए देते हैं कि हम अमेरिकी नागरिक हैं, और यह हमारी जिम्मेदारी है।” – जॉर्ज डब्ल्यू. बुश

“मतपत्र गोली से अधिक शक्तिशाली है।” – अब्राहम लिंकन
“लोकतंत्र के खिलाफ सबसे अच्छा तर्क औसत मतदाता के साथ पांच मिनट की बातचीत है।” – विंस्टन चर्चिल

Hindi News / National News / National Voters Day 2025: देशभर में आज मनाया जा रहा है नेशनल वोटर्स डे, जानें थीम, इतिहास, महत्व और कोट्स

ट्रेंडिंग वीडियो