scriptNIA चाहती है इन 10 सवालों का जवाब: तहव्वुर राणा खोलेगा मुंबई हमले के छिपे राज, CCTV की निगरानी में पूछताछ | NIA wants answers to these 10 questions Tahawwur Rana will reveal hidden secrets of Mumbai attack | Patrika News
राष्ट्रीय

NIA चाहती है इन 10 सवालों का जवाब: तहव्वुर राणा खोलेगा मुंबई हमले के छिपे राज, CCTV की निगरानी में पूछताछ

Tahawwur Rana: एनआईए के अधिकारियों ने सीलबंद कमरे में राणा से पूछताछ शुरू की। इस दौरान दैनिक पूछताछ डायरी रखी जाएगी, जिसमें हर बातचीत और जवाब का विवरण होगा।

भारतApr 12, 2025 / 01:24 pm

Shaitan Prajapat

Tahawwur Rana: मुंबई आतंकी हमले की साजिश रचने वाले पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर हुसैन से एनआईए मुंबई हमले को लेकर पूछताछ कर रही है। अमरीकी न्याय विभाग ने राणा को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुंबई हमले में 166 लोगों की हत्या के बाद तहव्वुर राणा ने साजिश में अहम भूमिका निभाने वाले डेविड हेडली से बात की थी। उसने बातचीत में हमले को सही ठहराते हुए कहा था कि भारतीय इसी के लायक हैं।

एनआईए ने राणा के खिलाफ दर्ज किए कई मामले

अमरीकी अधिकारियों के मुताबिक राणा ने मुंबई पर हमला करने वाले लश्कर-ए-तैयबा के नौ आतंकियों की प्रशंसा की थी, जो हमले में मारे गए थे। राणा ने कहा था कि उन्हें पाकिस्तान में निशान-ए-हैदर दिया जाना चाहिए। यह पाकिस्तान का युद्ध में वीरता के लिए दिए जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है। एनआईए ने तहव्वुर राणा पर आपराधिक साजिश रचने, भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने, हत्या और यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया है।

दैनिक पूछताछ डायरी

एनआईए के अधिकारियों ने सुबह करीब 10 बजे सीलबंद कमरे में राणा से पूछताछ शुरू की। इस दौरान दैनिक पूछताछ डायरी रखी जाएगी, जिसमें हर बातचीत और जवाब का विवरण होगा। केस डायरी के हिस्से के रूप में इसे शामिल किया जाएगा। हर 48 घंटे में उसकी मेडिकल जांच की जाएगी। राणा खुद को नुकसान पहुंचाा सकता है। इसको लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है। राणा से हेडली से संबंध, लश्कर-ए-तैयबा से रिश्ता और हमले के संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।

14 गुणा 14 के सेल में रखा

सूत्रों के मुताबिक पटियाला हाउस कोर्ट की ओर से राणा को 18 दिन की हिरासत में सौंपे जाने के बाद एनआईए मुख्यालय के ग्राउंड फ्लोर पर 14 गुणा 14 के सेल में रखा गया है। सेल में दो सीसीटीवी कैमरे, एक बिस्तर और एक शौचालय है। डिजिटल सुरक्षा की कई लेयर बनाई गई हैं। सेल के बाहर अत्याधुनिक हथियारों के साथ 24 घंटे सुरक्षा गार्डों की तैनाती की गई है। सेल में सिर्फ 12 अधिकारियों को जाने की अनुमति है।

इन सवालों के जबाव चाहिए एनआईए को

1 मुंबई हमले के समय राणा कहां था?

2 8 नवंबर से 21 नवंबर, 2008 के बीच वह भारत क्यों आया? कहां गया और किससे मिला?
3 डेविड हेडली के साथ कैसे संबंध थे, उसने उसके लिए फर्जी वीजा हासिल करने में मदद क्यों की?

4 हेडली ने भारत यात्रा के दौरान राणा को किस प्रकार की जानकारी दी थी?
5 क्या उसने हेडली के अलावा अन्य लोगों के साथ भी संपर्क स्थापित किया था? क्या इसमें लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तान के आईएसआई नेटवर्क से जुड़े लोग भी शामिल थे?

6 वह लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज सईद से कब और कैसे मिला? लश्कर के भर्ती के तरीके, वित्त पोषण के बारे में क्या जानकारी है?
यह भी पढ़ें

14×14 फीट सेल…24-घंटे की निगरानी, कैसे रखा जा रहा है तहव्वुर राणा को?


7 लश्कर के प्रशिक्षण, वित्तपोषण और लक्ष्यों के चयन में पाकिस्तानी सेना और आईएसआई की क्या भूमिका है?

8 उसे लश्कर-ए-तैयबा और हूजी (हरकत-उल-जिहाद-अल-इस्लामी) द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण शिविरों की जानकारी है?
9 क्या हेडली ने राणा को आईएसआई से परिचित कराया था या मामला इससे उलट था?

10 आईएसआई का उद्देश्य क्या था? क्या मुंबई के ठिकानों को ही निशाना बनाया जाना था या अन्य भारतीय शहरों पर भी हमला करने की योजना थी?

Hindi News / National News / NIA चाहती है इन 10 सवालों का जवाब: तहव्वुर राणा खोलेगा मुंबई हमले के छिपे राज, CCTV की निगरानी में पूछताछ

ट्रेंडिंग वीडियो