script‘नीतीश कुमार ने महादलित को CM बनाया’, अंबेडकर विवाद के बीच JDU नेता का अरविंद केजरीवाल पर पलटवार | Nitish Kumar made Mahadalit CM JDU Sanjay Kumar Jha hits back delhi aap Arvind Kejriwal baba saheb Ambedkar controversy | Patrika News
राष्ट्रीय

‘नीतीश कुमार ने महादलित को CM बनाया’, अंबेडकर विवाद के बीच JDU नेता का अरविंद केजरीवाल पर पलटवार

BR Ambedkar Row: जनता दल-यूनाइटेड (JDU) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर तीखा हमला किया।

नई दिल्लीDec 20, 2024 / 08:53 pm

Akash Sharma

JDU's Sanjay Kumar Jha hits back at Arvind Kejriwal over letter amid Ambedkar row

JDU’s Sanjay Kumar Jha hits back at Arvind Kejriwal over letter amid Ambedkar row

BR Ambedkar Row: जनता दल-यूनाइटेड (JDU) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर तीखा हमला किया। दरअसल, केजरीवाल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से बीआर अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की कथित विवादास्पद टिप्पणी के प्रभाव पर विचार करने का आग्रह किया।

‘नीतीश कुमार ने CM पद से इस्तीफा दिया, तो उन्होंने…’


संजय कुमार झा ने मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल की आलोचना की और कहा, जब नीतीश कुमार ने CM पद से इस्तीफा दिया, तो उन्होंने एक महादलित (2014-15 में जीतन राम मांझी) को मुख्यमंत्री बनाया। उन्होंने आगे सवाल किया कि उन्होंने इस्तीफा देने के बाद दिल्ली या पंजाब में दलित सीएम क्यों नहीं नियुक्त किया। कोविड-19 काल में पूर्वांचली मजदूरों की स्थिति को लेकर दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए JDU नेता ने कहा कि जब केजरीवाल ने बिहार के लोगों को बसों में भरकर वापस भेजा, तो नीतीश कुमार ने ही उनके लिए सारी व्यवस्था की थी।

केजरीवाल ने दलित को सीएम क्यों नहीं बनाया?


JDU नेता ने कहा, ‘केजरीवाल नेता ने नीतीश कुमार को पत्र लिखा, इसलिए मैं एक बात कहना चाहता हूं कि जब नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद छोड़ा, तो उन्होंने एक दलित को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया। अरविंद केजरीवाल ने अपना ट्रैक रिकॉर्ड नहीं देखा। जब केजरीवाल ने सीएम पद छोड़ा, तो उन्होंने किसे सीएम बनाया या उन्होंने पंजाब में दलित को सीएम क्यों नहीं बनाया? दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचल, बिहार के लोगों ने देखा है कि कैसे बिहार के लोगों को कोविड के दौरान बसों में भरकर वापस भेजा गया। और फिर नीतीश कुमार ने बिहार में उनके लिए सारी व्यवस्था की। इसलिए बेहतर है कि केजरीवाल यह सब न कहें।” दलित समुदाय के प्रति नीतीश कुमार के कामों पर प्रकाश डालते हुए झा ने कहा कि बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलते हुए नीतीश कुमार ने बिहार में दलितों और पिछड़ों के लिए जो काम किया है, उसकी कल्पना भी INDIA ब्लॉक नहीं कर सकता।

Hindi News / National News / ‘नीतीश कुमार ने महादलित को CM बनाया’, अंबेडकर विवाद के बीच JDU नेता का अरविंद केजरीवाल पर पलटवार

ट्रेंडिंग वीडियो